ETV Bharat / state

इलाज के दौरान एसपी सिटी के गनर की हुई मौत, सड़क हादसे में हुआ था घायल

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:31 PM IST

सड़क हादसे में घायल एसपी सिटी के गनर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.सिपाही कैलाश चन्द्र की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई.

rudrapur
एसपी सीटी के गनर की इलाज के दौरान मौत

रुद्रपुर: सड़क हादसे में एसपी सिटी देवेंद्र पींचा के गनर की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं सिपाही की मौत की खबर से घर में मातम छाया हुआ है. मृतक को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी. जिसके बाद सिपाही के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव अल्मोड़ा भेजा गया.

पढ़ें- महाराष्ट्र : पांच मंजिली इमारत ढहने से नौ की मौत, बचाव कार्य जारी

गौर हो कि दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से सम्मन तालीम करा कर लौट रहे एसपी सिटी का गनर सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सिपाही कैलाश चन्द्र की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. दरअसलस, 15 जुलाई को एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा का गनर बहेड़ी सम्मन तालीम करने के लिए गया हुआ था, इस दौरान बहेड़ी से लौटते वक्त वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलभट्टा पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रुद्रपुर मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सिपाही के सिर पर गंभीर चोट लगने से ज्यादा खून बह गया है. वहीं, ऑपरेशन करने के बाद भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद सिपाही ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.