ETV Bharat / state

रुद्रपुर में ठगी: स्वास्थ्य विभाग के खाते से उड़ाए 5.79 लाख रुपए, Fir दर्ज

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:53 PM IST

उत्तराखंड में ठगों ने स्वास्थ्य विभाग के बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के खाते से फर्जी चेक के माध्यम से 5 लाख 79 हजार की ठगी की है. मामले में सीएमओ ने पंतनगर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

rudrapur latest crime news
फर्जी चेक के जरिए ठगी

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद जनपद में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठगों ने इस बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को अपना निशाना बनाया है. अज्ञात शख्स ने चेक की प्रतिलिपि बनाकर बैंक से 5 लाख 79 हजार 300 रुपये निकाल लिए. विभाग को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. सीएमओ ने थाना पंतनगर को तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ऐसे हुई ठगी: तहरीर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की विभाग के बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (Border Area Development Programme-BADP) का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा सिडकुल रुद्रपुर में संचालित है. कुछ दिन पहले जब बैंक की पासबुक की एंट्री की गई तो, खाते से 7, 8, 13, 21 और 23 सितंबर, 2021 को अलग-अलग चेक से बच्चू पासवान नाम के शख्स ने 5 लाख 78 हजार 300 रुपये निकाले हैं. मामले की जांच की गई तो जिन चेक से पैसे निकाले हैं, वो सभी चेक कार्यालय में सुरक्षित हैं. मामले में सीएमओ ने थाना पंतनगर को तहरीर सौंप कर आरोपी के खिलाफ जांच की मांग की है.

रुद्रपुर में ठगी

पढ़ें- खुलासा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, दो एटीएम ठग भी पुलिस के हत्थे चढ़े

सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी (CMO Dr. Sunita Chuphal Raturi) ने बताया कि विभाग के एक खाते से फर्जी चेक के माध्यम 5 लाख 79 हजार 300 रुपये निकाले गए हैं. मामले में अधिकारियों व थाना पंतनगर को जानकारी दी गयी थी. मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.