ETV Bharat / state

काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला फूल विक्रेता का शव

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 3:13 PM IST

काशीपुर में एक फूल विक्रेता का शव खाली प्लॉट पर मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

तुलसीराम का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
तुलसीराम का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

काशीपुर: गंगे बाबा रोड पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर सीओ कोतवाली पुलिस कर्मी संग पहुंचे. जांच शुरू कर दी गई है. शव की शिनाख्त तुलसीराम पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासी निकट गायत्री मंदिर मोहल्ला लाहौरियान के रूप में हुई है.

बता दें कि तुलसीराम का शव आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गंगे बाबा रोड स्थित देशी शराब की दुकान के सामने प्लॉट में मिला. उसके हाथ, चेहरे व दाहिने कान में गहरे चोट के निशान मिले हैं. सीओ अक्षय प्रह्लाद कौंडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदिग्ध मौत लग रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता लग पायेगा. फिलहाल पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

संदिग्धसंदिग्ध परिस्थिति में मिला शव परिस्थितियों में मिला
तुलसीराम का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

ये भी पढ़ें: वीडियो बनाने के लिए नदी में कूदे दो युवक, एक की मौत, एक बाल-बाल बचा

परिजनों के मुताबिक तुलसीराम गुरुवार सुबह आठ बजे घर से किसी काम से जाने की बात कहकर निकला था. शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की. आज सुबह उसका शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तुलसीराम का एक बेटा व एक बेटी है. बेटी का विवाह कई वर्ष पूर्व रामपुर में हो गया था. पत्नी की मौत के बाद से वह बेटी और दामाद के साथ ही रह रहा था. वह फूल बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.