खटीमाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर आबकारी विभाग ने यूपी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत खटीमा की 17 मील आबकारी चौकी पर शराब की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान यूपी से आने वाले हर वाहन की आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग की गई.
उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के यूपी बॉर्डर पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आबकारी विभाग का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव में शराब बांटने पर चुनाव आयोग द्वारा पाबंदी लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर ट्रेजरी घोटाला: आरोपी सुभाष चंद्र चौथे दिन भी गिरफ्त से दूर, दबिश जारी
वहीं, आबकारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा यूपी बॉर्डर पर 17 मील स्थित आबकारी विभाग चौकी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यूपी से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है. ताकि यूपी से किसी भी प्रकार की शराब तस्करी उत्तराखंड में न हो सके. जिन लोगों के नाम विभाग की ब्लैक लिस्ट में दर्ज हैं, उन लोगों के यहां छापेमारी के साथ निगरानी भी रखी जा रही है.