ETV Bharat / state

गड्ढे में गिरकर हाथी की मौत, धान के खेत में जाने की कर रहा था कोशिश

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:35 PM IST

धान के खेत में जाने की कोशिश कर रहे हाथी की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. वन विभाग ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है.

हाथी की मौत

खटीमा: किलपुरा वन रेंज में एक हाथी की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. हाथी सुरक्षा दीवार पार करके धान के खेत में जाने की कोशिश कर रहा था. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी का शव जेसीबी की मदद से बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक हाथी किलपुरा वन रेंज के नौगवा नाथ इलाके में टूटी सुरक्षा दीवार पार करते हाथी धान के खेत में जाने की कोशिश कर रहा था. तभी हाथी गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में पानी भरा हुआ था जिसमें हाथी का सिर डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस की दी.

गड्ढे में गिरकर हाथी की मौत

पढ़ें- झबरेड़ा विधायक ने ग्रामीणों को दी सौगात, जल्द 40 साल पुराने बदहाल सड़क की बदलेगी तस्वीर

सूचना मिलते ही डीएफओ महातीम यादव मौके पर पहुंचे. डीएफओ ने बताया कि वन विभाग को हाथी की मौत की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो गड्ढे में गिरने की वजह से हाथी की मौत हुई थी. हाथी को जेसीबी से निकाल लिया गया.

Intro:summary- धान के खेत में जाने के लिए हाथी सुरक्षा दीवार पारकर करने के प्रयास में गड्ढे में गिरकर हाथी की हुई मौत। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग ने जेसीबी की मदद से हाथी की लाश को गड्ढे से निकाला। वन अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद हाथी को दफनाने की कही बात। नोट-खबर एफटीपी में- haathi ki girkar maut- नाम के फोल्डर में है एंकर- जंगल से आबादी क्षेत्र में धान के खेतों में जाने के लिए आबादी क्षेत्र के बाहर बनी हाथी दीवार को पार करने के प्रयास में गड्ढे में गिरकर हाथी की हुई मौत। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग ने जेसीबी से हाथी गड्ढे से खींच कर निकाला।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज में एक नर हाथी की खड्डे में गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों से हाथी की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारीयो ने हाथी को शव को खड्डे से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है। पूरे घटनाक्रम के अनुसार जंगल में हाथी किलपुरा वन रेज के नौगवा नाथ इलाके में टूटी हुई हाथी सुरक्षा दीवार को पारकर धान के खेत में जाने के प्रयास में गड्ढे में गिर गया। गड्ढे के पानी में हाथी का सिर डूबने वहीं पर फंसे रहने से हाथी की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे डीएफओ महातीम यादव ने बताया कि वन विभाग को हाथी की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा कि गड्ढे में गिरने से हाथी की मौत हो गई है। हाथी को जेसीबी से निकाल लिया गया है पोस्टमार्टम के बाद हाथी के सुरक्षित दफना दिया जाएगा। बाइट- महातीम यादव डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.