ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों की एसएसपी के सामने फिर हुई किरकिरी, वार्षिक निरीक्षण में कई जवान तो हथियार भी नहीं खोल पाए

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:44 PM IST

उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों को हथियारों का कितना ज्ञान है, इसकी खुलासा शुक्रवार को ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी जब वार्षिक निरीक्षण के दौरान हुआ, जब वो पुलभट्टा थाने में पहुंचे थे. अपने अधिकारियों और कर्मचारी की करतब देख, उनका गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुर: एक तरफ को उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक हथियारों से लैस कर मॉडर्न पुलिस बनाने की तैयारी कर चल रही है, तो वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड केअधिकारी और जवान थानों में रखे हथियारों को चलाने के भी काबिल नहीं है. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे है, बल्कि ये सब ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निरीक्षण के दौरान निकलकर सामने आया. वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपने जवानों का करतब देखकर कप्तान साहब की भी सिर चकरा गया था.

दरअसल, ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी शुक्रवार 31 मार्च को पुलभट्टा थाने में वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. कप्तान साहब के निरीक्षण को लेकर पूरा थाना पहले से ही तैयार खड़ा था. कप्तान साहब ने जब अधिकारियों और जवानों का हथियारों की हैंडलिंग और खोलने बंद करने का टेस्ट लिया तो अधिकाश इसमें फेल हो गए. अपने जवानों का ये नराजा देखकर कप्तान साहब का पारा चढ़ गया.
पढ़ें- गोवा घूमने आई डच युवती से दुष्कर्म का प्रयास, रिसॉर्ट में काम करने वाला उत्तराखंड का युवक गिरफ्तार

कप्तान साहब ने नाराजगी जताते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट समेत सभी उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन जाकर तीन दिनों तक असलाहों का प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए. इसके अलावा थाने पर नियुक्त आरक्षी व मुख्य आरक्षियों भी दो शिफ्ट में पांच दिन पुलिस लाइन जाकर असलाह के रखरखाव व प्रशिक्षण प्राप्त के निर्देश दिए. क्योकि वो भी निरीक्षण के दौरान असलाह की हैंडलिंग नहीं कर पाए थे.

इसके साथ ही कप्तान ने स्टैंडिंग ऑर्डर का पालन नहीं करने पर उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट को लाइन हाजिर किया. उन्होंने थानाध्यक्ष को एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों व अन्य मालों के निस्तारण हेतु एक माह में आवश्यककार्रवाई के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान सलामी गार्द इंचार्ज उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी को ₹300 व गार्द को ₹200 नगद इनाम की घोषणा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.