ETV Bharat / state

काशीपुर: मौत के मामले में सीसीटीवी ने बेगुनाहों को ऐसे बचाया, जानिए पूरी कहानी

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:19 PM IST

सीसीटीवी कैमरों की वजह से दो बेगुनाह सजा भुगतने से बच गए. युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने डंपर चालक और स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kashipur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

काशीपुर: चार दिन पहले ढकिया गुलाबों गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में मृतक के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसे देखने पर पता लगा की गिरफ्तार किए गए लोगों ने युवक की हत्या नहीं की थी, बल्कि ये हादसा था. युवक की मौत डंपर से हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अब डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं.

जानकारी के मुताबिक ढकिया गुलाबों गांव निवासी राजू पुत्र गोकल ने थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उसने कहा था कि 15 अक्टूबर की रात को करीब 8 बजे उसका भाई टिंकू मस्जिद के पास गंभीर हालत में पड़ा हुआ मिला था. राजू ने तत्काल टिंकू को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- हल्द्वानी उप कारागार में अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय बनने की उम्मीद, कैदियों को मिलेगा लाभ

राजू के मुताबिक इलाज के दौरान टिंकू ने उसे बताया कि ढकिया गुलाबों के ही अरविंद पुत्र प्रेम सिंह और वेद प्रकाश पुत्र भगवत ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी, उन्होंने किसी नुकीली चीज से उस पर हमला किया था. पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इसी बीच पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिल गई. फुटेज में एक डंपर मैन रोड से लिंक रोड पर लेखराज के घर की तरफ आकर खड़ा होता दिखाई दिया. जिसके उपरांत डम्पर चालक सलीम व मालिक लेखराज से गहनता से पूछताछ की गई तो चालक ने उक्त डम्पर से एक्सीडेंट होना बताया. डम्पर स्वामी लेखराज ने टिंकू का शव सड़क से उठाकर खाली प्लाट में रख दिया था. काफी देर बाद उन्होंने ही खुद पुलिस को इस बारे में सूचना थी.

पुलिस के मुताबिक चालक सलीम से ही डम्पर को बैक करते समय ये हादसा हो गया था. डम्पर स्वामी लेखराज ने साक्ष्य को छुपाने के मकसद से शव को घटनास्थल से हटाया था. एएसपी ने बताया कि चालक सलीम के खिलाफ धारा 279/304 ए आईपीसी व डम्पर स्वामी को साक्ष्य छिपाने के जुर्म में धारा 201 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.