ETV Bharat / state

निगम और तहसील कर्मियों की कोरोना जांच, महिला पीआरडी जवान और होमगार्ड पॉजिटिव

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 1:47 PM IST

काशीपुर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज नगर निगम और तहसील कर्मियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें उपजिलाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, एक महिला पीआरडी और होमगार्ड पॉजिटिव पाए गए हैं.

Kashipur Latest News
काशीपुर कोरोना न्यूज

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में पिछले 4 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आज नगर निगम, तहसील और उप जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई.

निगम और तहसील कर्मियों की कोरोना जांच.

बता दें, दो दिन पहले नगर निगम के एक पार्षद और एक पार्षद पति समेत नगर निगम के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, बीते रोज उपजिलाधिकारी कार्यालय के कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर निगम के साथ-साथ तहसील परिसर में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई.

पढ़ें- हरदा बने 'राजनैतिक नर्तक', कोरोनाकाल में खोज रहे 'घुंघरू की थिरकन'

इस दौरान उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी गौरव कुमार का भी कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, एक महिला पीआरडी जवान और होमगार्ड पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.