ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़कों पर उतरकर किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:31 PM IST

डीजल, पेट्रोल, खाने का तेल सहित अब बिजली और कमर्शियल गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस, सरकार को घेरने में जुट गई है. आज कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

congress-protest-against-inflation-in-uttarakhand
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

रुद्रपुर/खटीमा: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, CNG, PNG, LPG सिलेंडर के दामों और महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया. इसके तहत कांग्रेसी सिलेंडर और बाइक लेकर सड़कों पर उतरते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भी कांग्रेस ने और महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए भाजपा सरकार को गरीब विरोधी सरकार बताया.

रुद्रपुर मुख्यलय में विरोध प्रदर्शन: रुद्रपुर मुख्यलय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए महंगाई को कम करने की मांग की. इस दौरान दर्जनों स्थानीय लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता मोहन कुमार ने बताया लोगों ने विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी को दोबारा सत्ता की चाबी सौंपी थी, लेकिन सरकार के आते ही महंगाई बढ़ने लगी है. एक और डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी इजाफा कर दिया गया है. वहीं, प्रदेश में आज से आज से बिजली के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. आज जनमानस को सरकार महंगाई के बोझ तले दबाने में जुटी हुई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि महंगाई में नियंत्रण किया जाए.

पढ़ें- गुलदार ने एक और महिला को बनाया अपना निवाला, 3 दिन में दूसरा शिकार

खटीमा में सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता: खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने खटीमा मुख्य चौक पर लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज से बिजली और पानी की दरों में बढ़ोतरी के साथ ही गैस की कीमतों में वृद्धि पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बॉबी राठौर ने कहा लगातार देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई की मार से आम जनता परेशान है. जहां लगातार पेट्रोलियम पदार्थों और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं, वहीं खाने के तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों से आम महिलाओं की रसोई का बजट भी बिगड़ चुका है.

पढ़ें- डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM सख्त, तबादला रोका, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच

उन्होंने कहा देश व प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता हलकान है, इसलिए कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी खटीमा मुख्य चौक पर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बढ़ती महंगाई पर अपना विरोध जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.