ETV Bharat / state

लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सीएम धामी ने भरी हुंकार, कहा- देवभूमि में बर्दाश्त नहीं होंगी ऐसी हरकतें

author img

By

Published : May 12, 2023, 2:59 PM IST

Updated : May 12, 2023, 10:56 PM IST

सीएम धामी ने एक बार फिर से लव जिहाद और लैंड जिहाद पर बयान दिया. सीएम धामी ने जो भी इस तरह की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सीएम धामी ने रुद्रपुर में ये बयान दिया.

Love Jihad and Land Jihad
लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सीएम धामी ने भरी हुंकार

लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सीएम धामी ने भरी हुंकार

रुद्रपुर/खटीमा: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने पुलिस लाइन में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हुंकार भरी. सीएम धामी ने कहा देवभूमि में इस तरीके की हरकतों को नहीं होने दिया जाएगा. लव जिहाद और लैंड जिहाद की जो भी कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सीएम धामी ने कहा भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है. व्यापार,उद्योग आदि क्षेत्रों में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने मानसखंड झांकी के साथ ही चारधाम यात्रा का भी जिक्र किया. चार धाम यात्रा को लेकर मास्टर प्लान लागू करने की बात भी सीएम धामी ने कही. सीएम धामी ने कहा उनकी मंशा के अनुरूप लव जिहाद और लैंड जिहाद को पनपने नहीं दिया जाएगा. पुष्कर सिंह धामी की इस हुंकार के साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

पढे़ं- काली सेना प्रमुख बोले- मजार मुक्त हो देवभूमि, कांगेस MLA पर लगाया हिंदूओं को नीचा दिखाने का आरोप, पुलिस का लिखा पत्र

यहां सीएम धामी ने पुलिस लाइन मार्डन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन भी किया. इसके बाद सीएम धामी राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समूह की बैठक में प्रतिभाग करने पहुंचे.रुद्रपुर से पहले सीएम धामी ने खटीमा में नगरा तराई स्थित अपने घर पर जनता की समस्याओं को सुना. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के आदेश दिए. जिसके बाद मुख्यमंत्री लोहिया हेड रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में बैठे. जहां मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा शिकायतें लेकर आई जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए.

Last Updated : May 12, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.