ETV Bharat / state

मुख्य वन संरक्षक का खटीमा का दौरा, वन विभाग की परियोजनाओं का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:13 PM IST

मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी खटीमा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई वन रेंजों का भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी डिवीजन में मॉडर्न क्रू स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं.

khatima
मुख्य वन संरक्षक ने किया खटीमा का दौरा

खटीमा: उत्तराखंड के मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी गुरुवार को खटीमा पहुंचे. उन्होंने खटीमा के सुरई समेत कई वन रेंजों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वन विभाग की वन क्षेत्रों में प्रस्तावित आगामी परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने कहा कि खटीमा वन रेंज के चकरपुर क्षेत्र में मॉर्डन क्रू स्टेशन खोला जाएगा.

मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि वह इन दिनों अपने कुमाऊं दौरे पर निकले हैं, जिसके तहत गुरुवार को उन्होंने तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन क्षेत्रों का दौरा किया. पीसीसीएफ ने बताया कि उत्तराखंड की सभी डिवीजन में वन विभाग की ओर से मॉडर्न क्रू स्टेशन की स्थापना की जा रही है. इसी कड़ी में खटीमा वन रेंज के तराई पूर्वी वन प्रभाग के चकरपुर क्षेत्र में मॉर्डन क्रू स्टेशन बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है, जिसका उन्होंने निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें: तीलू रौतेली पुरस्कार से 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया सम्मानित, CM ने घर जाकर दिया सम्मान

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मॉर्डन क्रू स्टेशन की स्थापना के लिए पहले 7 करोड़ रुपए की जारी किया गया है. इन मॉर्डन क्रू स्टेशनों के निर्माण का मुख्य उद्देश्य वनाग्नि की रोकथाम और मानव-वन्य जीव संघर्ष को रोकना है. इसके लिए क्रू स्टेशन में क्विक रिस्पांस फोर्स तैनात रहेगी. उन्होंने बताया कि क्र स्टेशन सभी जरूरी उपकरणों से लैस होगा. फिलहाल वन विभाग की ओर से उत्तराखंड में अभी 37 मॉडर्न क्रू स्टेशनों की स्थापना की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.