ETV Bharat / state

OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, ऐसे हुई धोखाधड़ी

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:17 PM IST

काशीपुर में निकहत जिया ने ओएलएक्स (OLX) पर एक स्कूटी देखी. उसे क्या पता था कि 24 हजार की स्कूटी के लिए उसे एक लाख रुपए गंवाने होंगे. जब युवती को ठगी का एहसास हुआ तो पुलिस में तहरीर दी है.

काशीपुर कोतवाली
काशीपुर कोतवाली

काशीपुरः ओएलएक्स (OLX) पर स्कूटी बेचने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवती को लाखों की चपत लगा दी. पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा निवासी निकहत जिया पुत्री जियाउर्रहमान ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ महीने पहले उसने ओएलएक्स पर एक होंडा एक्टिवा देखी थी. इसके बाद उसने स्कूटर बेचने वाले के मोबाइल नंबर पर कॉल की. साथ ही स्कूटर की कीमत पता की. स्कूटर बेचने वाले ने अपना नाम चंद्र शेखर बताया. स्कूटर का सौदा 24,000 में तय हुआ.

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना पड़ा भारी, बिना खाए चुकाने पड़े 50 हजार

सौदा तय होने पर स्कूटर मालिक चंद्र शेखर ने उससे अपने खाते में 2150 रुपए डालने की बात कही. इस पर पीड़िता ने 15 जुलाई 2021 को उसके खाते में रकम डाल दी, लेकिन इसके बाद भी स्कूटर नहीं दिया. पीड़िता ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो उसने और रुपए खाते में डालने को कहा. इसके बाद दूसरे दिन 16 जुलाई पीड़िता ने 21,850 रुपए उसके खाते में जमा करवा दिए, लेकिन इसके बावजूद भी स्कूटी नहीं भिजवाया और कहा कि पैमेंट फंस गई है. 21,051 रुपए और भेज दीजिए तभी स्कूटर मिलेगा. शेष रकम आपको वापस मिल जाएगी.

पीड़िता ने उसके खाते में 21,051 रुपए भी पे कर दिए. इस प्रकार पेमेंट फंसने की बात कहकर बारबार रुपए मंगाकर 1 लाख 8 हजार 204 रुपए ले लिए. आरोप है कि इसके बाद भी उसे स्कूटी नहीं दी. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः त्योहारों के सीज़न में ठगों से सावधान! नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं साइबर ठग

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चंद्र शेखर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने साइबर ठगी से बचने की सलाह भी दी.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.