रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के किच्छा में अंधेरा होते ही चोर चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे. बुधवार देर शा किच्छा के शहर अध्यक्ष व्यापार मंडल के घर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. घटना के वक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष की पत्नी घर में ताला लगाकर पड़ोस में गई हुई थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
पड़ोसी के घर गई थी व्यापारी नेता की पत्नी: जनपद उधमसिंह नगर में अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अंधेरा होते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कालोनी का है. घर में ताला लगा कर पड़ोस में गई महिला के घर को अज्ञात चोरों ने खंगालते हुए लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए.
देर शाम हुई चोरी: पुलिस के मुताबिक प्रांत उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज के किच्छा स्थित न्यू पंजाबी कॉलोनी घर पर देर शाम अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर घर में रखी डेढ़ लाख से अधिक की नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण ले उड़े. व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर सौप कर चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: देश के जाने माने यूट्यूबर सौरभ जोशी के घर चोरी, CCTV से सबूत भी मिटाए
सीसीटीवी कैमरे खोलेंगे राज: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने बताया कि शाम सात बजे मेरी पत्नी किसी काम से पड़ोस के घर में ताला लगाकर चली गई थी. इस दौरान अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर घर में रखे डेढ़ लाख से अधिक की नकदी एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए. कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर गई थी. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.