ETV Bharat / state

अलका जौहरी हत्याकांड: भाई की तहरीर पर पूर्व किराएदार के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:06 PM IST

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार अलका की मौत गला दबाकर हुई थी. इसके बाद पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई. वहीं सोमवार शाम को मृतका अलका के भाई अनुज जौहरी ने जोगेंद्र सिंह पुत्र सीताराम निवासी थाना मझौली मुरादाबाद के खिलाफ कुंडा थाने में तहरीर दी.

Alka Johri murder case Kashipur
कुंडा थाना

काशीपुर: अलका जौहरी हत्याकांड मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने पूर्व किराएदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

बता दें कि बीते रविवार को काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में जसपुर रोड स्थित मिस्सरवाला के पास पुलिया ने नीचे नाले में महिला का शव लावारिस हालत में मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था. सोमवार सुबह को शव की शिनाख्त वैशाली कॉलोनी निवासी अलका जौहरी (38) के रूप में हुई. पहले पुलिस मौत और हादसे की गुत्थी में उलझी हुई थी, लेकिन सोमवार दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम की जो रिपोर्ट आई उसने मौत के राज से पर्दा उठा दिया.

पढ़ें- रुड़की: 16 लाख की ब्राउन शुगर और स्मैक साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार अलका की मौत गला दबाकर हुई थी. इसके बाद पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई. वहीं सोमवार शाम को मृतका अलका के भाई अनुज जौहरी ने जोगेंद्र सिंह पुत्र सीताराम निवासी थाना मझौली मुरादाबाद के खिलाफ कुंडा थाने में तहरीर दी.

अनुज ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि जोगेंद्र सिंह एक मार्च 2020 से 16 अगस्त 2020 तक उनके घर में किराए पर रहा. इस दौरान वह अनुज की बड़ी बहन से पैसे उधार मांगा करता था. उसने कुछ अन्य लोगों से भी फ्रॉड कर रखा था. जिस वजह से लोगों का घर पर आना जाना रहता था. इसी कारण से उससे घर खाली करा लिया गया था.

15 जनवरी को उसकी बहन अलका दोपहर लगभग 12 बजे घर से निकली थी. उसने मुरादाबाद के पकवाड़ा स्थित सीएल गुप्ता कंपनी में इंटरव्यू देने की बात कही थी. 16 जनवरी को फोन पर हुई बात में अलका ने बताया कि उसे दोबारा इंटरव्यू के लिए बुलाया है. वह अपने साथ कुछ रुपये और मोबाइल आदि सामान लेकर गई थी. इसी बीच जोगेंद्र सिंह ने उसकी बहन की हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष कुंडा विनोद फर्त्याल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.