ETV Bharat / state

काशीपुरः राशन बांटने की अफवाह से जुटी भीड़, पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:39 PM IST

काशीपुर में राशन बांटने की अफवाह फैलाने के आरोप में खड़कपुर पार्षद मंजू देवी के खिलाफ आपदा और महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. बीते दिन विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर राशन किट लेने के लिए भारी तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई थी.

kashipur news
राशन बांटने की अफवाह

काशीपुरः विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर राशन लेने के लिए सैकड़ों की तादाद भीड़ जुट गई थी. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी, लेकिन लोगों को बाद मालूम हुआ कि राशन बांटने की सूचना महज एक अफवाह थी. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और मौके पर पहुंचकर लोगों को बमुश्किल शांत कराया. साथ ही उन्हें वापस उनके घर भेज दिया. वहीं, पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में पार्षद मंजू देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पार्षद मंजू देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

दरअसल, काशीपुर में विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर एक अफवाह के चलते राशन किट लेने के लिए भारी तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने बताया कि खड़कपुर की पार्षद मंजू देवी ने उन्हें एक पर्ची दी है. जिसमें बताया गया है कि विधायक चीमा की ओर से राशन वितरित किया जाएगा. जब वो विधायक के कार्यालय पर पहुंचे तो यहां ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया था. ऐसे में वो एक अफवाह का शिकार हो गए.

ये भी पढ़ेंः खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, एक्सपायरी डेट के सामान को किया नष्ट

वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया उन्हें शुक्रवार को एक सूचना मिली थी कि विधायक चीमा के कार्यालय पर सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एकत्रित हुईं हैं. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो भीड़ मिली. जिसके बाद उन्हें मामले की पड़ताल की तो लोगों को खड़कपुर देवीपुरा की पार्षद मंजू देवी की ओर एक पर्ची दी गई थी. जिस पर पार्षद मंजू देवी के खिलाफ आपदा और महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.