ETV Bharat / state

मां चलाती है ढाबा, बेटी कर रही थी बीटेक, फीस के पैसे नहीं हुए तो दे दी जान

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 4:05 PM IST

काशीपुर में बीटेक की छात्रा निशा ने फांसी लगाकर जान दे दी. निशा की मां ढाबा चलाकर परिवार का गुजर बसर करती है. ऐसे में आर्थिकी कमजोर होने से छात्रा फीस नहीं भर पा रही थी. जिसके बाद निशा ने ये खौफनाक कदम उठाया.

girl suicide in kashipur
छात्रा ने लगाई फांसी

काशीपुरः प्रभु विहार कॉलोनी में बीटेक की एक छात्रा ने देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जैसे ही छात्रा की मौत का पता चला तो घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने निशा के मोबाइल और डायरी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि छात्रा कॉलेज की फीस नहीं भर पा रही थी.

जानकारी के मुताबिक, मानपुर रोड पर स्थित प्रभु विहार कॉलोनी में सुरेंद्र कौर का परिवार रहता है. सुरेंद्र कौर के पति सतपाल सिंह की मृत्यु 10 साल पहले हो चुकी है. ऐसे में सुरेंद्र कौर ने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की. बड़ी बेटी प्रीति का विवाह कपिल सक्सेना से करवा दिया और वो भी प्रभु विहार कॉलोनी में पड़ोस में ही रह रही थी. पति की मृत्यु के बाद सुरेंद्र कौर रोडवेज बस स्टैंड के पास मोहल्ला पटेलनगर में एक ढाबा चलाकर परिवार का गुजर-बसर करती है.

ये भी पढ़ेंः मां-बेटी से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी

वहीं, उनकी छोटी बेटी निशा देहरादून के एक कॉलेज से बीटेक (प्रथम वर्ष) कर रही थी. इन दिनों उसकी ऑनलाइन क्लास चल रही थी. इस वजह से वो घर से ही पढ़ाई कर रही थी. कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि पिछले लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से निशा कॉलेज की फीस नहीं दे पाई थी. इधर, कॉलेज वाले फीस के लिए दबाव बना रहे थे. बीती रात मां और बेटी के बीच फीस को लेकर कुछ बात हुई थी.

ये भी पढ़ेंः कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप, इंटर्न ने जारी किया ऑडियो

निशा की मां ने बताया कि रोज की तरह निशा रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी. आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब कमरा बाहर से खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला. जब दरवाजे को जोर से धक्का दिया तो अंदर लगी चिटकनी खुल गई. जहां कमरे में निशा का शव दुपट्टे से पंखे में लटका हुआ मिला. जिसे देख मां सुरेंद्र कौर बदहवास हो गईं.

निशा की मां ने कुछ दूरी पर रहने वाले अपने दामाद कपिल सक्सेना को फोन किया और घटना की जानकारी दी. पड़ोस के लोग भी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और शव को पंखे से नीचे उतारा. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने निशा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.