ETV Bharat / state

बीजेपी के दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का समापन

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:47 PM IST

काशीपुर में बीजेपी के नगर एवं ग्रामीण मंडल का दो दिवसीय मंडल शिविर का समापन हो गया. शिविर में संगठन को मजबूत करने और बदलती राजनीति के संबंध में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई.

काशीपुर
बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

काशीपुर: भारतीय जनता पार्टी का नगर एवं ग्रामीण मंडल का दो दिवसीय मंडल शिविर का समापन हो गया. शिविर में संगठन को मजबूत करने और बदलती राजनीति के संबंध में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई.

दो दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम अग्रवाल सभा में अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अम्बा दत्त आर्य, केके अग्रवाल, प्रदीप पैगिया, जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, मंडल अध्यक्ष मोहन बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रजल्लित कर किया. तीन सत्र के शिविर के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अम्बा दत्त आर्य ने देश की बदलती राजनीति लेकर अपने विचार रखें.

काशीपुर
बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित

वहीं, जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत के बारे में विस्तार से जानकारी दी. भाजपा के संगठन महामंत्री अजय ने प्रशिक्षण शिविर का समापन किया. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर ऊषा चौधरी ने की. संगठन महामंत्री अजय ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी हैं. संगठन में सभी एक सामान हैं और सभी को मिलकर संगठन के लिए कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूर्ण बहुमत मिलने के कारण सरकार बनी. वहीं, सरकार ने अपने शासनकाल में 370 और राम मंदिर का मुद्दा एकदम निपटा दिया. कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र सेनानी केके अग्रवाल को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.