ETV Bharat / state

हरेला पर्व तक एक करोड़ से अधिक पौधरोपण करेगी BJP, बूथ स्तर पर चलाएगी कार्यक्रम

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 3:08 PM IST

प्रदेश में हरेला पर्व के मौके पर इस बार बीजेपी एक एक करोड़ से अधिक पौधे लगाएगी. जिसकी आज से शुरुआत हो गई है. पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पौधा लगाकर इसका शुभारंभ किया.

BJP will plant more than one crore saplings till Harela festival
हरेला पर्व तक एक करोड़ से अधिक पौधे रोपेगी भाजपा

रुद्रपुर: जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया. इस दौरान अरविंद पांडे ने कहा भाजपा हरेले पर्व तक प्रदेश भर में एक करोड़ पौधरोपण करेगी.

जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर आज हरेला पर्व के प्रदेश संयोजक पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में काली माता मंदिर परिसर में पौधरोपण कर हरेला पर्व की शुरुआत की. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रांजिट कैंप में पौधे लगाए. पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को लेकर 23 जून से 16 जुलाई तक हरेला पर्व मनाया जा रहा है.

हरेला पर्व तक एक करोड़ से अधिक पौधे रोपेगी भाजपा

पढे़ं- Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

उन्होंने कहा भाजपा पूरे प्रदेश में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है. इसी को देखते हुए वह इस पखवाड़े में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाएगी. उन्होंने कहा यह पर्व बूथ स्तर पर मनाया जाएगा. इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा, जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह भी मौजूद रहे. सभी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.