ETV Bharat / state

मिशन 2022: सहप्रभारी रेखा वर्मा का रुद्रपुर दौरा, आगामी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 4:44 PM IST

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को भाजपा सहप्रभारी रेखा वर्मा रुद्रपुर जिला पार्टी कार्यालय पहुंची. जहां पर उन्होंने पदाधिकारियों संग बैठक की.

Uttarakhand Assembly Elections 2022
Uttarakhand Assembly Elections 2022

रुद्रपुर/खटीमा: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को बीजेपी प्रदेश सहप्रभारी एवं सांसद रेखा वर्मा रुद्रपुर पहुंची. इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मण्डल अध्यक्ष, जिले के पदाधिकारियों व प्रदेश के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.

इस दौरान उन्होंने मण्डल स्तर पर कार्यकर्ताओ को होने वाली परेशानियों को भी सुना. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के चलते सभी जिलों में बैठक कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जा रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की नींव उनके कार्यकर्ता है. ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को बताया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं संग उनके घर पहुंच कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करें. उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश के सभी बूथों पर प्रभारी की नियुक्ति कर दी जाएगी.

पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जानिए चुनावों में उत्तराखंड में कितने फीसदी मतदाताओं की भागीदारी

खटीमा मण्डल में एक ही परिवार से भाजपा नेतृत्व द्वारा दो सदस्यों को पद में नामित करने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पार्टी कार्यालय में धरना दिया और सहप्रभारी से युवा मोर्चा अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की है. बता दें, कपिल रस्तोगी को खटीमा का युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाने से बीजेपी कार्यकर्ताओं नाराज देखने को मिल रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कार्यालय में धरना देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सप्रभारी रेखा वर्मा से मुलाकात की और तत्काल पद से हटाने की मांग की है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेखा वर्मा से की मुलाकात.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वर्तमान में युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के भाई को पूर्व में सरकार द्वारा नगर पालिका में पार्षद नामित किया है. ऐसे में एक परिवार के दो लोगों को मिलीभगत से पद दिया गया है. उन्होंने कहा कि मण्डल स्तर से अध्यक्ष द्वारा भेजी गई सूची को दरकिनार करते हुए कपिल रस्तोगी को युवा मोर्चा के अध्यक्ष बना दिया गया, जबकि नगर अध्यक्ष के लिए पादस गुप्ता, रवि सक्सेना और कश्यप मोटवानी के नाम नगर अध्यक्ष के द्वारा पार्टी में भेजे गये थे. इस पर सहप्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता को पद नहीं मिल सकता. कुछ कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, उन्हें मना लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.