ETV Bharat / state

गदरपुर: बंगाली एकता मंच ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क बांटकर किया जागरूक

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 12:04 PM IST

शक्तिफार्म में बंगाली एकता मंच ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क वितरण किया. इस दौरान बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक भी किया.

Bengali Ekta Manch news
गदरपुर न्यूज

गदरपुर: बंगाली एकता मंच के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर जनपद के शक्तिफार्म के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण किया. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से खुद को और अपने परिवार के साथ-साथ गांव को बचाने के लिए जागरूक किया.

बंगाली एकता मंच ने वितरित किए मास्क

इस मौके पर अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अचानक लॉकडाउन लगाने से देश में भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इसको देखते हुए बंगाली एकता मंच के युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गरीब और जरूरतमंदों को फ्री में राशन सामग्री दी जा रही है. साथ ही सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र बोले- हवा में फैल रहा कोरोना, श्याम जाजू हुए सेल्फ क्वारंटाइन

बता दें, लॉकडाउन लगने के बाद से ही बंगाली एकता मंच ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया. साथ ही कई गरीब परिवारों का इलाज भी कराया और अबतक 20,000 से ज्यादा मास्क का वितरण किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.