ETV Bharat / state

बाजपुर डबल मर्डर मिस्ट्री में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, क्या आज होगा खुलासा?

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 10:49 AM IST

बाजपुर में डबल मर्डर मिस्ट्री सुलझ नहीं सकी है. 24 घंटे से अधिक समय बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. डबल मर्डर मिस्ट्री में अभी तक तीन टांगें ही मिली हैं. जल पुलिस बौर नदी को पूरा छान चुकी है.

Bajpur double murder
बाजपुर समाचार

बाजपुर: उधमसिंह नगर जिले में डबल मर्डर मिस्ट्री के मानव अंगों के मिलने का रहस्य अभी तक रहस्य ही बना हुआ है. 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मिस्ट्री को सुलझाने में नाकामयाब साबित हुई है. न तो अभी तक तीन टांगों के अलावा कोई और अंग खोज पाने में सफलता हासिल नहीं हुई है. न ही और कोई तथ्य सामने आया है.

किसका है तीसरा पैर? ऐसा तब है कि जब जल पुलिस ने 5 किलोमीटर तक नदी की खाक छान दी है. पुलिस के लिए ये मामला एक सिर दर्द बना हुआ है. पुलिस की रातों की नींद हराम हो गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सर्च अभियान के दौरान कुछ मांस के टुकड़े और एक कुल्हाड़ी मिली है. लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. तीसरे पैर के पंजे को लेकर आशंका है कि वह जोगिंदर के नानकमत्ता निवासी समधी गुरमीत सिंह का हो सकता है.

जोगिंदर की गुमशुदगी दर्ज हुई थी: आपको बता दें कि दो दिन पूर्व एक सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. रम्पुरा काजी में जोगिंदर कौर नामक महिला जोकि 5 भाई और एक सौतेले भाई के साथ यहां रहती थी, इसके भाइयों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई अमल में लानी ही शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: उधमसिंह नगर की बौर जलाशय में मिले तीन कटे पैर, गुमशुदा महिला से जुड़े तार

बौर नदी में मिले तीन कटे पैर: इसी बीच स्थानीय लोगों को घर के पास 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर नदी में दो पैर और एक पैर का पंजा तथा कपड़ा बरामद हुआ. पुलिस मान रही है कि वह गुमशुदा है. साथ में एक और नया मोड़ आया जहां पैरों को पहचान कर एक 60 वर्षीय आदमी की भी गुमशुदगी की तहरीर आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सर्च अभियान के दौरान कुछ मांस के टुकड़े और एक कुल्हाड़ी मिली है. लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

कैसे सुलझेगी डबल मर्डर मिस्ट्री: तीसरे पैर के पंजे को लेकर आशंका है कि वह जोगिंन्दर के नानकमत्ता निवासी समधी गुरमीत सिंह का हो सकता है. लापता गुरमीत सिंह की बेटी की शादी जोगिंदर बाई के भतीजे के साथ हुई थी. पुलिस उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कार्रवाई कर रही है. मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी जांच की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने में जुट गए हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में भाई ही निकला भाई का कातिल, जमीनी विवाद में उतारा मौत के घाट

पुलिस का क्या कहना है: जिस जगह यह घटना घटित हुई है, यह क्षेत्र एक दम बौर नदी के अतर्गत आता है. इस क्षेत्र में राय सिख समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है. गायब हुई महिला भी राय सिख ही है. 24 घंटे हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस और कोई पार्ट नहीं ढूंढ पाई है. पुलिस के हाथ खाली हैं. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि कुछ मानव अंग मिले हैं, जिससे मानव के और हिस्सों को ढूढने की कोशिश जारी है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी हैं.

Last Updated : Jun 9, 2023, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.