ETV Bharat / state

काशीपुरः चाकू की नोंक पर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, दोनों पक्ष लगा रहे एक-दूसरे पर गंभीर आरोप

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 10:02 PM IST

कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक युवक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है. मामले पर दोनों पक्षों की ओर से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

kashipur police

काशीपुरः कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से आपसी समझौता कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने गांव के ही एक युवक पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे आरोपी दीवार फांद कर नाबालिग के कमरे में घुस गया. जहां पर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का प्रयास किया.

ये भी पढ़ेंः देहरादूनः पार्षद पति को बदमाशों ने गोली मारी, पुलिस ने की नाकाबंदी

इस दौरान पीड़िता ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. वहीं, दूसरी ओर आरोपी पक्ष का कहना है कि दोनों ही परिवारों में बीते लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी. जिसके चलते लड़की पक्ष की ओर से युवक को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है.

Intro:Summary- काशीपुर कोतवाली क्षेत्र केे कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में चाकू की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि दोनों पक्षों के द्वारा आपसी समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं।


एंकर- काशीपुर कोतवाली क्षेत्र केे कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में चाकू की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि दोनों पक्षों में आपसी समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं।
Body:वीओ- दरअसल कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शिवनगर ढकिया नंबर 1 में रहने वाले समर पाल सिंह पुत्र हुकुम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से कहा है कि गांव के ही रहने वाले विशाल कुमार पुत्र धर्म सिंह काफी समय से उसकी पुत्री पर गलत नियत रखता है जिसके चलते विशाल आज सुबह तड़के 3:30 बजे उस वक्त घर के दीवार फांद कर चाकू लेकर उनके घर में घुस आया और उसकी बेटी के कमरे में घुस गया तथा उसके ऊपर लेट गया। इस दौरान उसने चाकू दिखाकर उसके साथ गलत काम बलात्कार करने की कोशिश करने लगा तथा अपना गुप्तांग मेरी बेटी के मुंह पर रख दिया। इस दौरान पीड़िता के द्वारा शोर मचाए जाने पर समर पाल सिंह और उसकी पत्नी बेटी के कमरे में गए तथा अपनी बेटी को विशाल के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी आ गए। शोर होने पर तभी वहां से विशाल चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। वहीं दूसरी तरफ लड़के पक्ष के मुताबिक दोनों ही परिवारों में पिछले काफी समय से आप से रंजिश चल रही थी जिसके चलते लड़की पक्ष के द्वारा विशाल को झूठे केस में फंसाया जा रहा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.