ETV Bharat / state

टीडीसी की बैठक में एमडी पर भड़के कृषि मंत्री गणेश जोशी, बोले- काम नहीं कर पा रहे तो दूसरे को भेजें

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 4:42 PM IST

कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने रुद्रपुर में मंडी निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ तराई बीज निगम (टीडीसी) के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक (review meeting with officers) की. साथ ही हल्द्वानी और हरिद्वार में फूल मंडी खोलने पर भी विचार किया गया.

Agriculture Minister Ganesh Joshi
कृषि मंत्री गणेश जोशी

रुद्रपुर: कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर थे. रुद्रपुर में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंडी निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ तराई बीज निगम (टीडीसी) के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक (review meeting with officers) की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही टीडीसी के एमडी जीवन सिंह नगन्याल (MD Jeevan Singh Naganyal) को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर काम नहीं कर पा रहे तो दूसरे को भेज देंगे.

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी और गढ़वाल मंडल के हरिद्वार में फूल मंडी खोली जाएगी. साथ ही उन्होंने टीडीसी के अधिकारियों की हीलाहवाली पर उन्हें फटकार भी लगाई. मंत्री गणेश जोशी ने टीडीसी को घाटे से उबारने के लिए एमडी को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें- खुशखबरी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पैकेज-2 का निर्माण पूरा, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि बैठक में जिले की तमाम मंडी समितियों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. बैठक में गेहूं और धान खरीद में हो रही घपलेबाजी को लेकर चर्चा की गई. मंत्री ने मंडी निदेशक से एक सप्ताह में गेहूं खरीद का डेटा मांगा है. इसके अलावा मंडी समिति द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमित के कोई भी कार्य नहीं किया जाए. मंडी की आय कैसे बढ़ाई जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई. वहीं, अधिक से अधिक कोल्ड स्टोर बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए.
पढ़ें- चारधाम यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों का होगा वेरिफिकेशन: CM धामी

इसके बाद तराई बीज निगम (टीडीसी) के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई. इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने टीडीसी के एमडी जीवन सिंह नगन्याल को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर काम नहीं कर पा रहे तो दूसरे को भेज देंगे. एमडी का कहना है कि बाजार में बदलाव आया है, जिसपर मंत्री ने कहा की निर्णय लेना सीखें. दरअसल, किसानों से गेहूं बीज खरीद को लेकर अधिकारियों की ओर से हीलाहवाली की जा रही थी. समीक्षा बैठक के दौरान जब मंत्री ने जवाब मांगा तो वह बोर्ड की बैठक का हवाला देते हुए नजर आए. जिसके बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि अब गेहूं के दाम तय करने का फैसला टीडीसी के अधिकारियों को होगा, जो बाजार भाव को देखते हुए गेहूं की खरीद कर सकेंगे. इस दौरान टीडीसी को घाटे से उबारने के लिए चर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.