ETV Bharat / state

खटीमा: सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों पर कार्रवाई, तोड़ा गया कच्चा निर्माण

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:16 PM IST

अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ इन प्रशासन में सख्ती अपना रखी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह नगर खटीमा में प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तोड़ दिया.

action-on-illegal-constructions
अवैध मकानों पर कार्रवाई

खटीमा: सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा अवैध निर्माण किए जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम खटीमा तहसील 17 क्षेत्र पहुंची. यहां अवैध कच्चे निर्माणों को राजस्व विभाग की टीम ने तोड़ डाला. वही बिना परमिशन के सरकारी जमीन पर बन रहे पक्के निर्माण पर रोक लगाई.

बता दें कि खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 17 मील चौकी के निकट कंचन पुरी तिराहे पर हाईवे के दोनों तरफ सरकारी जमीन पर स्थानीय लोग अवैध रूप से कच्चा और पक्का मकानों का निर्माण कर रहे थे, जिसकी सूचना पर खटीमा नायब तहसीलदार युसूफ अली राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे अवैध निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अवैध रूप से बनाए गए भवनों को तोड़ दिया.साथ ही सभी अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया.
ये भी पढ़ें: खनन को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, मॉनसून के दौरान नदी से जितना उपखनिज आए उतना हो खनन

नायब तहसीलदार युसूफ अली ने कहा कि सरकारी जमीन पर मकान निर्माण कराया जा रहा था, जिसका आज निरीक्षण किया गया है. इस संबंध में निर्माणकर्ताओं को दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही राजस्व निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है कि जांच करके अभिलेखों सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.