ETV Bharat / state

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलिया गिरफ्तार, प्रति छात्र पांच हजार रुपए देने का हुआ था सौदा

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 4:38 PM IST

छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी ने बिचौलिए को गिरफ्तार किया है. आरोपी को प्रति छात्र पांच हजार रुपए देने का सौदा तय हुआ था. आरोपी को कुल 125 छात्रों का कॉन्ट्रेक्ट मिला था.

बिचौलिया गिरफ्तार
बिचौलिया गिरफ्तार

सितारगंज: बहुचर्चित छात्रवृति घोटाले में एसआईटी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घोटाले में नाम सामने आने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. आरोपी पर 125 छात्रों के दस्तावेज कॉलेज तक पहुंचाने का आरोप था. इस पर उसे डायरेक्टर द्वारा प्रति छात्र पांच हजार रुपए देने का सौदा तय हुआ था.

प्रदेश का सबसे बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला मामले में दिनों दिन नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में एसआईटी जांच कर रही है, जिसमें अभी तक कई कॉलेज और बड़े पदों पर बैठे रसूखदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसी कड़ी में आज जांच टीम ने सितारगंज से एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है.

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलिया गिरफ्तार

पढ़ेंः सावधान! कालाढूंगी के इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा गुलदार, चैन की नींद सो रहा वन महकमा

एसएसआई बच्ची सिंह बिष्ट के अनुसार, छात्रवृत्ति घोटाले में नाम सामने आने के बाद से आरोपी संजय सिंह राणा निवासी नानकमत्ता फरार चल रहा था. 125 छात्रों की छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी की संलिप्तता पाई गई है.


पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के बाद पता लगा है कि अभियुक्त को डायरेक्टर द्वारा 5000 रुपए प्रति छात्र के हिसाब से मिलने का भरोसा दिलाया गया था. पुलिस ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में पहले ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है और कई भी अभियुक्त नामजद हैं. इसमें फिलहाल जांच की जा रही है. कुछ कॉलेज के डायरेक्टरों के नाम भी सामने आ रहे हैं. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी.

Intro:छात्रवृत्ति घोटाले का एक आरोपी गिरफ्तार।


Body:एंकर-सितारगंज, प्रदेश में चल रही छात्रवृति घोटाले की जांच में सामने आया आरोपी गिरफ्तार। नाम सामने आने के बाद से लगातार फरार चल रहा था आरोपी। 125 छात्रों की छात्रवृति घोटाले में लिप्त पाया गया है आरोपी। जांच जारी है कुछ अन्य नाम भी सामने आ रहे है जल्द हो सकती है उनकी गिरफ्तारी। प्रदेश में बहुचर्चित है छात्रवृति घोटाला एसआईटी कर रही है जांच।


Conclusion:वीओ-सितारगंज पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार हुए अभियुक्त ने 125 छात्रों के छात्रवृत्ति संबंधित दस्तावेज कालेज तक पहुचाये थे। अभियुक्त को डायरेक्टर द्वारा 5000 हजार रुपये प्रति छात्र के हिसाब से मिलने का भरोसा दिलाया गया था। पुलिस ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में पहले ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है और भी अभियुक्त नामजद हैं इसमें जांच की जा रही है कुछ कॉलेज के डायरेक्टरों के नाम भी सामने आ रहे है नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।

बाईट-बच्ची सिंह बिष्ट एसएसआई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.