ETV Bharat / state

काशीपुर में 47 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:06 AM IST

काशीपुर में बीते रोज उपजिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी समेत 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए दो और होटलों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है.

Kashipur Corona News
Kashipur Corona News

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते रोज काशीपुर में 47 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. शहर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी समेत 29 कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं, जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट के तहत 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

काशीपुर में बीते रोज मिले 47 कोरोना मरीज.

एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि काशीपुर में 1,280 लोगों की एंटीजन टेस्टिंग की गई है, जिसमें से 29 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट के तहत 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

पढ़ें- मनरेगा में टेंडर प्रक्रिया से प्रधान हैं नाराज, सीएम के ई-संवाद का किया बहिष्कार

काशीपुर में जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें उप जिलाधिकारी कार्यालय का कर्मी भी शामिल है. उपजिलाधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कार्यालय को सैनिटाइजेशन के बाद बंद कर दिया गया है. एसीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए उनके उपचार के लिए होटल अनन्या समेत दो अन्य होटलों मैनोर तथा गौतमी हाइट्स को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.