ETV Bharat / state

काशीपुर में कोरोना विस्फोट, 3 नर्सों सहित 38 लोग कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:52 AM IST

काशीपुर में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है. यहां पर राजकीय चिकित्सालय की 3 स्टाफ नर्सों सहित 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

kashipur corona virus
काशीपुर में बढ़ा कोरोना वायरस

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां राजकीय चिकित्सालय की 3 स्टाफ नर्सों और 4 आशा वर्करों समेत 38 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी स्टाफ नर्सें एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पायी गईं, जबकि चारों आशा वर्करों के साथ 35 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 8 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

दरअसल 5 अगस्त को लिए गए कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट आई है, जिसमें राजकीय चिकित्सालय की स्टाफ नर्सों और आशा कार्यकर्ताओं सहित 29 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से 2 गर्भवती महिलाएं और एक बैंक के 4 कर्मचारी भी शामिल हैं. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के 3 पुरुष कर्मचारी और एक महिला कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: निजी ट्रेनों के परिचालन के लिए बैठक, 23 कंपनियां हुईं शामिल

उधर, कानूनगोयान में 2, चैती फार्म पर एक 2 साल के बच्चे सहित 2 पुरुष और 2 महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि जसपुर खुर्द का 45 वर्षीय पुरुष और 31 वर्षीय महिला और महुआखेड़ा गंज में 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. उधर प्रभु बिहार में एक 23 साल की युवती और रामपुरम कालोनी में 14 साल की किशोरी, 17 साल का युवक और एक 42 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: बिंदाल चौकी के पुलिसकर्मियों पर लगा छात्र को पीटने का आरोप, उच्चाधिकारी से जुड़ा है मामला

वहीं, वैशाली कालोनी में एक महिला, गुड़िया कॉम्प्लेक्स में 4 लोग, कचनाल गाजी में 2 लोग नई बस्ती मानपुर रोड की 2 महिलाएं, महेशपुरा की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. उधर राजकीय चिकित्सालय की 3 तीन नर्सों की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनमें से एक नर्स को कोविड केयर सेंटर, एक को होम क्वारंटाइन और एक को बाजपुर शिफ्ट किया गया है. ये सभी नर्सें ऑपरेशन थिएटर में तैनात थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.