ETV Bharat / state

काशीपुर में डेयरी संचालक समेत 27 नए कोरोना मरीज आए सामने

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 3:47 PM IST

काशीपुर में आज 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में एक मनोचिकित्सक भी शामिल है. बता दें कि अब तक हरिद्वार में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिल चुके हैं.

latest corona News
काशीपुर कोरोना

काशीपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. काशीपुर में डेयरी संचालक और उसके बेटे समेत 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित लोगों में एक मनोचिकित्सक भी शामिल है.

बता दें कि 15 अगस्त को भेजे गए 162 सैंपल की रिपोर्ट आज आई है, जिसमें 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसमें प्रभु बिहार कॉलोनी के एक ही परिवार के छह लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं. प्रभु बिहार में बीते 15 अगस्त को कैंप लगाया गया था, जिसमें 56 लोगों का टेस्ट हुआ था.

वहीं, मोहल्ला कानूनगोयान के 54 वर्षीय डेयरी संचालक और उनके 29 वर्षीय बेटे समेत एक अन्य 18 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. दुर्गा कालोनी की एक 20 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय व्यक्ति, एक कपंनी के तीन कर्मी, वैशाली कालोनी से 24 वर्षीय युवक, शिवलालपुर में 17 वर्षीय युवक, मोहल्ला बांसफोड़ान में तीन गर्भवती महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है.

पढ़ें- प्रदेश का शिक्षा स्तर अब होगा बेहतर, जल्द होगी ई-ग्रंथालय की शुरुआत

उधर, टांडा उज्जैन में 20 वर्षीय युवक, विजयनगर से 32 वर्षीय महिला, गिरिताल की 22 वर्षीय युवती और एक मनोचिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.

Last Updated : Aug 20, 2020, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.