ETV Bharat / state

उधमसिंह नगरः कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत, 739 नए केस मिले

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:36 PM IST

शुक्रवार को उधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को जिले में 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जबकि 739 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.

Rudrapur
रुद्रपुर

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को जिले में 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जबकि 739 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.

कोरोना की दूसरी लहर से जिले में अब तक 82 से अधिक संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल रुद्रपुर में दो मरीजों की जबकि 10 संक्रमित मरीजों की मौत निजी अस्पतालों में हुई. वहीं रुद्रपुर में 204 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि काशीपुर में 33, खटीमा 83, सितारगंज 72, किच्छा 105, गदरपुर 98, बाजपुर 1 और जसपुर में 75 मरीजों को संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ेंः24 घंटे में पहली बार 122 मरीजों ने तोड़ा दम, शुक्रवार को 5654 नए मामले मिले

दो दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर में कर्फ्यू के दौरान एक व्यापारी को दुकान खोल कर सामान बेचना महंगा पड़ गय. कोतवाली पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत व्यपारी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है. थाना पंतनगर में भी दो व्यपारियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

रुद्रपुर और पंतनगर में व्यापारियों को कर्फ्यू का पालन न करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पंतनगर और रूद्रपुर कोतवाली की टीम बाजार में कर्फ्यू का पालन कराने के लिए गस्त कर रहे थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सब्जी मंडी के पास दुकान खुली है. जबकि पंतनगर क्षेत्र में दो कॉस्मेटिक की दुकान खुली है. जिसके बाद पुलिस ने दुकान बंद कराई. साथ ही दोनों व्यापारी के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.