ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में 11 कोरोना मरीजों की मौत, 815 नए मामले आए

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:32 PM IST

गुरुवार को उधमसिंह नगर में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही गुरुवार को जिले में 815 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

rudrpur
रुद्रपुर

रुद्रपुरः कोरोना संक्रमण से उधमसिंहनगर में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जबकि 815 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. मौत के बढ़ रहे आंकड़ों से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

rudrpur
डीएम ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

कोरोना की दूसरी लहर में उधमसिंह नगर में अब तक 70 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. गुरुवार कोविड अस्पताल में 2 जबकि 9 संक्रमित मरीजों की मौत निजी अस्पतालों में हुई. वहीं गुरुवार को जिले में सबसे अधिक संक्रमित मरीज रुद्रपुर में मिले. रुद्रपुर में 259 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि काशीपुर में 132, खटीमा में 186, किच्छा में 2, गदरपुर में 45, बाजपुर में 41, जसपुर में 104 मरीजों को संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड: उत्तराखंड में मिले 6251 नए मरीज और 85 की मौत, 3129 हुए स्वस्थ

डीएम ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज देने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने ईएसआईसी अस्पताल में बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में 122 बेड उपलब्ध हैं. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, लिफ्ट, रैम्प, ऑक्सीजन मैनीफोल्ड रूम आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को व्यवस्थाओं में देरी होने पर फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि मरीजों के बेहतर उपचार हेतु तत्काल सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि अस्पताल को शीघ्र संचालित किया जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.