ETV Bharat / state

चलती गाड़ी से गिरी महिला, सिर पर चोट लगने से हुई मौत

author img

By

Published : May 19, 2022, 9:47 PM IST

टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में महिला की मौत हो गई. महिला चलती हुई गाड़ी से गिर गई थी, जिससे उसके सिर पर काफी चोट आई थी.

Tehri
Tehri

टिहरी: घनसाली विधानसभा क्षेत्र में बूढ़ाकेदार-छतियारा मोटर मार्ग पर चलते पिकअप वाहन से महिला गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला ने वाहन चालक को रुकने के लिए कहा था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह वाहन से सड़क पर गिर पड़ी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को वाहन चालक अर्जुन पुत्र नत्थू सिंह कैंतूरा निवासी ग्राम व पोस्ट थाना नरेंद्र नगर अपने पिकअप वाहन से बूढ़ा केदार से चमियाला की ओर आ रहा था. इस दौरान सिल्थर तोक के पास सड़क पर छह महिलाओं ने उसे रोका और वाहन में पीछे सवार हो गई.
पढ़ें- दहेज प्रताड़ना के मामले में पति समेत 5 पर मुकदमा दर्ज, गर्भवती ने छत से कूदकर की थी आत्महत्या

छतियारा गांव के पास महिलाओं ने वाहन चालक को रुकने के लिए कहा, लेकिन इसी दौरान पूलमा देवी (32) पत्नी कमल सिंह ग्राम बेलसू निवासी छतियारा असंतुलित होकर वाहन से नीचे सड़क पर गिर गई. महिला के सिर पर गंभीर चोट आने से खून निकलने लगा. उसी वाहन में महिला को बेलेश्वर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई.

घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि वाहन से महिला गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. अभी मृतक महिला के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. अगर तहरीर आती है तो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.