ETV Bharat / state

अज्ञात लोगों के तोड़े हेलीपैड के कमरों के ताले, लोनिवि को नहीं लगी भनक

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 4:01 PM IST

टिहरी के डोबरा-चांठी पुल के पास बने हेलीपैड के कमरों के तालों को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है. स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाया है.

tehri
टिहरी

टिहरीः बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल के पास बने हेलीपैड के कमरों के तालों को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है. लेकिन लोक निर्माण विभाग को घटना की भनक तक नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर देखभाल के अभाव का आरोप लगाया है.

दरअसल टिहरी झील के किनारे डोबरा चांठी पुल के पास लोक निर्माण विभाग चंबा द्वारा लाखों रुपयों की लागत से एक हेलीपैड का निर्माण किया गया है. लेकिन लोनिवि अधिकारियों द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. इस कारण हेलीपैड लावारिस हालत में है. यहां तक की हेलीपैड में बने 4 आवासीय कमरों के ताले भी अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े दिए गए हैं. परंतु लोनिवि ने अभी तक अज्ञात लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

अज्ञात लोगों के तोड़े हेलीपैड के कमरों के ताले

ये भी पढ़ेंः तस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा

सुरक्षा के लिए बनाया गया हेलीपैड

पुल के पास हेलीपैड का निर्माण सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है. अगर टिहरी के आसपास के जंगलों में भीषण आग लग जाती है या फिर आपदा के समय कोई घटना घट जाती है तो तत्काल हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षा पहुंचाई जा सके.

लोनिवि की लापरवाही

लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज हेलीपैड लावारिस हालत में है. कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि चंबा की लापरवाही के कारण अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. ना ही हेलीपैड ठीक किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.