ETV Bharat / state

टिहरी डैम के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने किया रोटर लुअरिंग का शुभारंभ

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:58 PM IST

उत्तराखंड के टिहरी डैम परियोजना के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने टिहरी बांध परियोजना के निर्माणाधीन पंप स्टोरेज प्लांट में 1 हजार मेगावाट की प्रथम यूनिट के रोटर लुअरिंग का शुभारंभ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

टिहरी: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह मंगलवार 27 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, यहां उन्होंने टिहरी बांध परियोजना के निर्माणाधीन पंप स्टोरेज प्लांट में 1000 मेगावाट की प्रथम यूनिट के रोटर लुअरिंग का शुभारंभ किया.

इसके बाद आरके सिंह ने व्यू पॉइंट से झील का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने टीएचडीसी टिहरी में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर आरके सिंह कहा कि जहां 2015 तक बिजली पर्याप्त नहीं थी और बिजली 12 घंटे सप्लाई की जाती थी. वहीं आज पूरे भारत के ग्रामीण क्षेत्र सहित समस्त क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे देश की आर्थिकी बढ़ रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में तबाही की आहट! जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते इमारतें आपस में टकराईं

उन्होंने कहा कि विद्युत के क्षेत्र में कई अमूल्य परिवर्तन किए गए हैं. इसको मजबूत रखने के प्रयास जारी हैं. 1 हजार मेगावाट की प्रथम यूनिट के रोटर लुअरिंग का शुभारंभ होने से टिहरी बांध परियोजना के हिस्से एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.