ETV Bharat / state

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी कार, ग्राम प्रधान की मौत

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:20 PM IST

दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई .

टिहरी हादसे में मौत समाचार  , tehri road accident news
सड़क हादसे में ग्राम प्रधान की मौके पर मौत .

टिहरी: विकासनगर से डामटा की ओर जा रही कार दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुमन क्यारी के पास अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रात 2 बजे की है. मृतक का नाम महेंद्र सिंह (40) बताया जा रहा है .

महेंद्र स्वयं कार चला रहे थे. वे देहरादून के जौनसार तहसील चकराता के लटो गांव के निवासी थे. वहीं वर्तमान में ग्राम पंचायत जयदों के प्रधान थे.

यह भी पढ़ें-एक जनवरी : वर्ष के पहले दिन इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं

घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी हाकम सिंह तोमर फोर्स के साथ पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को यमुना नदी से मुख्य मार्ग तक लाया गया. उसके बाद शव को 108 इमरजेंसी नंबर के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Intro:टिहरी
सड़क हादसे में कार चालक की मौतBody:विकासनगर से डामटा की ओर जा रही कार दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुमन क्यारी के समीप और अनियंत्रण होने पर यमुना में जा गिरी। जिसमें एक एक युवक प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई ।
मंगलवार रात्रि को दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समर क्यारी के समीप कार संख्या uk07 बी डब्ल्यू 3046 रात्रि लगभग 2 बजे और नियंत्रण हो जाने से यमुना नदी में जा गिरी। कार में सवार प्रधान महेंद्र सिंह पुत्र सूपा सिंह उम्र 40 वर्ष ग्राम लटो जौनसार तहसील चकराता जिला देहरादून निवासी की मौके पर ही मौत हो गई।
Conclusion:घटना की जानकारी चौकी प्रभारी हाकम सिंह तोमर को देने पर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे । जिसमें स्थानीय जनता की मदद से शव को यमुना नदी से मुख्य मार्ग तक लाने के बाद 108 के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग लाया गया । जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया ।
चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि प्रातः 7:15 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिसमें कि कार में एक युवक प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई थी ।
मृतक महेंद्र सिंह वर्तमान में ग्राम पंचायत जयदों के प्रधान पद पर तैनात थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.