ETV Bharat / state

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मालाकुंठी के पास गंगा में गिरी मैक्स, 3 की मौत, पांच घायल, अन्य की तलाश तेज

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:55 PM IST

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन गंगा नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मालाकुंठी के पास गंगा में गिरी मैक्स

टिहरी: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. वहीं अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है. घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा गया. वहीं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है. घटना अलसुबह तीन बजे की बताई जा रही है. सभी यात्री केदारनाथ के दर्शन करके सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे थे.

Tehri
घायलों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

गौर हो कि मैक्स मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मलाकुंठी के निकट अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरी. मैक्स वाहन सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था, जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ के जवानों ने भारी बारिश के बीच खाई में उतर कर झाड़ियों में फंसे पांच घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया.

पढ़ें-चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, हलक में अटकी 28 यात्रियों की जान

लेकिन अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने पांच घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. रेस्क्यू किए गए यात्रियों द्वारा बताया गया कि वे सभी लोग अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं. रात्रि में सोनप्रयाग से एक मैक्स में बैठे थे. वहीं अल सुबह 3 बजे के करीब मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और वाहन लुढ़कते हुए सीधे नदी में जा गिरी. इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि 6 यात्री अभी लापता हैं. जिनकी तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

tehri latest news
घायलों को हॉस्पिटल में किया भर्ती

बरामद शवों के नाम-पता

  • रवि पुत्र कोरमा राव, निवासी बोधन राजन मंडलम विजयनगर, आंध्र प्रदेश, उम्र 35 वर्ष
  • सौरभ पुत्र अज्ञात, निवासी शिवपुरा बिहार, 25 वर्ष
  • अभिजीत पुत्र पुत्र देवकराम, निवासी मौजपुर शाहदरा दिल्ली, उम्र 25 वर्ष

लापता

  • अंकित सिंह राणा पुत्र मंगल सिंह राणा, निवासी ग्राम बड़ासू फाटा उखीमठ रुद्रप्रयाग, चालक
  • अतुल पुत्र पुत्र विनोद, निवासी सरना जिला शिवपुरा ,बिहार, उम्र 24 वर्ष
  • अक्षय पुत्र मनोज, निवासी वरविद्या दर्शनी जिला शिवपुरा बिहार, उम्र 28 वर्ष
Last Updated : Jul 17, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.