ETV Bharat / state

चमियाला बूढ़ा केदार मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 2:13 PM IST

टिहरी के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पदोंखा के पास चमियाला बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक प्रवीण सिंह व एक सवारी विकास घायल हो गए.

Max vehicle crashes
मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त

टिहरी: घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पदोंखा के पास चमियाला बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन UK14 TA 1190 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक प्रवीण सिंह (पुत्र जालम सिंह उम्र 21 वर्ष) व एक सवारी विकास (पुत्र कृपाल सिंह) घायल हो गए.

पढ़ें: स्वच्छ महाकुंभ के दंभ की हकीकत, हरकी पैड़ी के पास लगा गंदगी का अंबार

इन दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर लाया गया है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दोनों घायल ग्राम पदोंखा पट्टी बासर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे क्रॉस बैरियर न होने के कारण दुर्घटना हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.