ETV Bharat / state

आबकी गांव में नातियों को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी बुजुर्ग महिला

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:04 PM IST

प्रतापनगर में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आबकी गांव में गुलदार ने आंगन में नातियों के साथ बैठी बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई.

Etv Bharat
आबकी गांव में नातियों को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी बुजुर्ग महिला

टिहरी: प्रतापनगर में गुलदार का आतंक है. जिसके कारण ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. प्रतापनगर की भदूरा पट्टी की ग्राम पंचायत आबकी में घर की छत पर घात लगाए बैठे गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला चंद्रमा देवी पर हमला कर दिया. चंद्रमा देवी अपने नातियों के साथ अपने आंगन में बैठी थी. तभी अचानक छत से कूदकर गुलदार ने उनपर हमला बोल दिया. महिला अपने नातियों को बचाते हुए खुद गुलदार से भिड़ गई. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने शोर शराबा कर गुलदार को भगाया. इसके बाद आनन-फानन में घायल महिला को सीएचसी चौड़ लमगांव लाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया. प्रतापनगर की खासकर भदूरा पट्टी में गुलदार के हमले के 2 महीने में यह तीसरी वारदात है. जिसमें ग्राम पंचायत बोन्साड़ी की महिला की जान चली गई. नोघर में बच्चों पर गुलदार के हमले में बच्चे की जान पर बन आ गई थी. अब ग्राम पंचायत आबकी में महिला पर जानलेवा हमला कर गुलदार ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी.

पढ़ें- जोशीमठ भू धंसाव के बाद मानसून बरपाएगा 'कहर'! बाशिदों को अभी से सता रही चिंता, बिगड़ सकते हैं 'हालात'

इसके बावजूद वन विभाग, शासन, प्रशासन कोई ठोस नीति बनाने नाकाम रहा है. आए दिन गुलदार लोगों पर हमला बोल रहा है. ग्राम पंचायत लिखवारगांव के प्रधान चंद्रशेखर ने कहा लिखवार गांव में भी गुलदार देखा गया है. ग्राम पंचायत तिनवाल गांव में भी गुलदार देखा गया. एक साथ तीन गुलदार भी देखे गये हैं. शासन प्रशासन व वन विभाग को चाहिए कि आदमखोर गुलदार की पहचान कर आदमखोर घोषित कर उसे मारने की परमिशन ली जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.