ETV Bharat / state

इस गेस्ट हाउस में कभी रुकते थे पर्यटक, आज है आवारा पशुओं का डेरा

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:47 AM IST

सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण पर्यटन विभाग का गेस्ट हाउस इन दिनों बहदाली के आंसू रो रहा है. गेस्ट हाउस महज आवारा पशुओं का अड्डा बनकर रह गया है.

टिहरी

टिहरीः सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण पर्यटन विभाग का गेस्ट हाउस इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. करोड़ों की लागत से बना गेस्ट हाउस आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच टिहरी जिले के अंतर्गत अगराखाल के पास पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया गेस्ट हाउस खंडर होता जा रहा है. कुछ साल पहले इस गेस्ट हाउस में पर्यटकों की खूब आवाजाही रहती थी, लेकिन साल 2013 में आई आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ यह गेस्ट हाउस अभी तक वीरान पड़ा है.

पर्यटन विभाग की बड़ी लापरवाही

राज्य सरकार की उदासीनता के कारण पर्यटन विभाग की सम्पति बर्बाद हो रही है. टिहरी के अगराखाल में बना पर्यटन विभाग का आवारा पशुओं का अड्डा बन चुका है. सरकार ने सालों से इस ओर न तो ध्यान दिया और न ही इसे ठीक करवाया. गेस्ट हाउस की सालों से सफाई नहीं की गई है. कमरों के अंदर गोबर पड़ा हुआ है. खिड़कियों के शीशे भी टूटे पड़े हैं.

पढ़ें- देसी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार राजाजी टाइगर रिजर्व, हाथी और टाइगर का देखना है तो चले आएं पार्क

ऑल वेदर रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. सड़क का मलबा भी यहां गिरा हुआ है जिससे गेस्ट हाउस पर खतरा बना है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गेस्ट हाउस काफी समय से बंद पड़ा है, जबकि पहले यहां पर यात्रियों की खूब रौनक रहती थी.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगराखाल में बना गेस्ट हाउस साल 2013 में आई आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर गेस्ट हाउस बना हुआ है, वहां की जमीन इस काबिल नहीं है कि गेस्ट हाउस की मरम्मत कराई जा सके.

Intro:टिहरी

सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण पर्यटन बिभाग का आवास ग्रह बना खण्डरBody:ऋषिकेश गंगोत्री राष्टीय राज मार्ग के बीच टिहरी जिले के अंतर्गत अगराखाल के पास पर्यटन बिभाग के द्वारा बनाया गया आवास ग्रह खंडर बन गया है

इस पर्यटन आवास ग्रह में कुछ वर्षो पहले पर्यटकों की खूब आवाजाही रहती थी,उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड की सरकार के कई मंत्रियों इस आवास ग्रह में रहे,लेकिन आज यह पर्यटन आवास ग्रह पर्यटकों की रहा देख रहा है,

सरकार की उदासीनता के कारण आज पर्यटन बिभाग की सरकारी संम्पति बर्बाद हो रही है इस ओर न तो सरकार ने कोई ध्यान दिया और न ही इसे ठीक करवाया,इस आवास ग्रह की न तो सफाई की गई और न देखरेख कमरों के अंदर गोवर ही गोवर पड़ा हुआ है, साथ ही अंदर गंदगियों बिखरी पड़ी है,कमरों के सीसे टूटे पड़े है

आखिर समझ नही आ रहा के की पर्यटन बिभाग ने इस संम्पति की तरफ कोई ध्यान क्यों नही दे रही है,यह फिर सरकार को इस आवास ग्रह के बारे में जानकारी नही है,य फिर जानबुझ का अनजान बनी है,जबकि यह ऐसी जगह पर बना है जहाँ से हजारों यात्री गुजरते है,

आजकल आल वेदर रोड़ चौड़ीकरण काम चल रहा है और सड़क का मलबा भी इस पर्यटन आवास ग्रह के ऊपर गिरा हुआ है जिससे पर्यटन आवास ग्रह को भी खतरा बना है,Conclusion:वही स्थानिया लोगो ने कहा है यह कई समय से बंद पड़ा हुआ है जबकि पहले यह पर यात्रियों की खूब रौनक रहती थी और पर्यटन बिभाग की लापरवाही के कारण आज पर्यटन आवास ग्रह खण्डर बनने की कगार पर है और सरकारी संम्पति बर्बाद हो रही है हम यह मांग करते है कि पर्यटन बिभाग इस पर्यटन आवास ग्रह को सही करवा कर चलाये जिससे पहले जैसी रौनक आ जाय,

बाइट युवक
पीटीसी अरविंद नौटियाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.