ETV Bharat / state

टिहरी में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, बिजनौर का युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 3:14 PM IST

Molesting Minor Girl in Tehri टिहरी से नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस के हाथ आ गया है. आरोपी युवक बिजनौर का रहने वाला है. जिस पर चंबा से लड़की को बहला फुसला कर भगाने का प्रयास करने का भी आरोप है. अब पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Police Arrested Accused For Molesting Minor Girl
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार

टिहरीः चंबा थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ फिर बहला फुसला कर भगाने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को ढालवाला क्षेत्र से दबोचा. जिसे कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, बीती 6 अगस्त को चंबा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर के जलालाबाद का रहने वाला युवक सालार पुत्र कासिम खान (उम्र 26 वर्ष) ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की है. साथ ही बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कोशिश कर रहा था.

वहीं, परिजनों की चौकसी के चलते आरोपी लड़की को भगाने में असफल रहा और फरार हो गया. जिसके बाद वो सीधे पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया. मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, अपहरण, छेड़छाड़ और जान से मारने समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी, शारीरिक संबंध बनाने के लिए होटल में बुलाने लगा युवक

टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ टिहरी और थानाध्यक्ष एलएस बुटोला के नेतृत्व में जांच टीम गठित की. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी.

इसी बीच आरोपी के ढालवाला क्षेत्र में छुपने की सूचना मिली. ऐसे में बीती रात टीम ढालवाला पहुंची और आरोपी सालार को ढालवाला के चंद्रभागा पुल के पास से धर दबोचा. जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.