ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश का कहर, टिहरी में मलबे में दबी कार

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:42 AM IST

प्रदेश के साथ ही टिहरी में भी तेज बारिश (tehri heavy rain) का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं टिहरी के डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार मलबा (Car buried under debris in Tehri) आने से दब गई. साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंसे हुए हैं.

tehri latest news
टिहरी में मलबे में दबी कार.

टिहरी: प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं और भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं टिहरी के डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार मलबा (Car buried under debris in Tehri) आने से दब गई. साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंसे हुए हैं.

गौर हो कि प्रदेश के साथ ही टिहरी में भी तेज बारिश (tehri heavy rain) का कहर देखने को मिल रहा है. टिहरी में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है. कई मार्ग मलबा आने से बाधित हैं. वहीं डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार नाले में मलबा आने से दब गई. साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंसे हुए हैं.

पढ़ें-सावधान! उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग बोराड़ी की लापरवाही से मार्ग बंद हो रहा है. क्योंकि लोक निर्माण विभाग सड़क की सफाई करते समय सारा मलबा गदेरे और नालों में डाल देता है, जिससे बारिश के समय इस तरह की घटनाएं होती हैं. साथ ही लोगों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.