ETV Bharat / state

हिंडोलाखाल में गुलदार ने किया लड़के पर हमला, बहन की बहादुरी से बची जान, तीन अस्पतालों में 12 घंटे तक नहीं मिला इलाज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 1:40 PM IST

Guldar attack in Hindolakhal Tehri उत्तराखंड में गुलदार ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. टिहली जिले के हिंडोलाखाल में गुलदार ने घर के पास ही 10 साल के लड़के को उठा लिया. लड़के की बहन के शोर मचाने पर गुलदार उसे छोड़कर भाग गया. लेकिन इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गया. हैरानी का बात ये रही कि तीन अस्पतालों में कई किलोमीटर की दौड़ के बाद भी 12 घंटे तक घायल लड़के को इलाज नहीं मिल पाया. Guldar attack on boy in Tehri

Etv Bharat
गुलदार अटैक

श्रीनगर: टिहरी जिले के ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल के निकट गोसिल गांव में गुलदार ने दस वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. बालक को ऋषिकेश एम्स में जगह नहीं मिलने पर देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गुलदार ने बालक पर किया हमला: बीती बुधवार शाम गोसिल गांव की अनुसूचित बस्ती में घर के महज सौ मीटर की दूरी पर दस वर्षीय जसप्रीत को गुलदार ने अपना निवाला बनाने की कोशिश की. जसप्रीत अपनी बहन के साथ मवेशियों के लिए घास लेने गया था. उसके पिता सुशीलदास ने बताया कि गुलदार ने जसप्रीत पर अचानक हमला कर उसे उठाकर पास के पेड़ पर फेंक दिया. इससे पहले कि गुलदार उसे अपना निवाला बनाता, उसकी बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर आस पास के लोग शोर मचाते मौके पर पहुंच गए. इस तरह गुलदार बालक को छोड़ भाग निकला.

गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल हुआ बालक: गुलदार के हमले में सिर और चेहरे पर गहरे जख्मों से लहूलुहान हो चुके जसप्रीत को परिजन तुरंत सीएचसी हिंडोलाखाल ले गए. वहां से जसप्रीत को श्रीनगर रेफर किया गया. श्रीनगर से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया. एम्स ऋषिकेश में बेड नहीं मिलने फिर दो घंटे जौलीग्रांट में इंतजार के बाद आखि़र देहरादून ले गए. वहां घटना के 12 घंटे बाद आखिर बेसुध जसप्रीत को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया जा सका.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के कई गांवों में आदमखोर गुलदार का खौफ, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर

12 घंटे तक नहीं मिला इलाज: रेंजर दीक्षा भट्ट ने बताया कि वह भी घायल बालक का उपचार कराने के लिए देहरादून पहुंची हैं. बालक जसप्रती के सिर का ऑपरेशन करने की बात डॉक्टरों ने कही है. वन विभाग इलाज का खर्चा उठायेगा. उधर गोसिल गांव में वन कर्मियों की टीम की तैनाती के साथ पिंजरा भी लगाया जा रहा है. पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार व प्रधान हरि सिंह ने दो वर्ष पूर्व क्षेत्र में गुलदार द्वारा दो महिलाओ को निवाला बनाने की घटना को देखते प्रशासन से ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा दिये जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में गुलदार का आतंक, देवलगढ़ खेतों में चहल कदमी का वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 6, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.