ETV Bharat / state

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला के पास बाधित, रास्ते में फंसे यात्रियों की बढ़ी परेशानी

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 1:02 PM IST

Badrinath National Highway blocked उत्तराखंड में भारी बारिश ने रौद्र रूप दिखाया है. भारी बारिश से कई मार्ग पहाड़ी से मलबा गिरने से बाधित हो गए हैं. जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. भारी बारिश से ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला के पास बाधित हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

टिहरी: प्रदेश में भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं भारी बारिश से ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. इससे कई यात्री कौड़ियाला के पास फंसे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और सड़कें बाधित हो रही हैं. बीते दिन ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला के पास बंद होने से कई यात्री फंस गए हैं. मार्ग पर करीब 25 वाहन चालक सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा यात्रा रूट डायवर्ट कर दिया गया है. जितने भी यात्री फंसे हुए हैं उन सबको जिला प्रशासन द्वारा श्रीनगर टिहरी चम्बा होते हुए ऋषिकेश तक भेजा जा रहा है.
पढ़ें-भारी बारिश का सितम: ऋषिकेश में नाले में बहने से एक व्यक्ति की मौत, बदरीनाथ हाईवे तोता घाटी में बाधित

जिला प्रशासन द्वारा सबको श्रीनगर टिहरी चंबा ऋषिकेश होते हुए आवागमन करने की अपील की गई है. कौड़ियाला के पास कई वाहन फंसे होने के बाद प्रशासन मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा है. वहीं मार्ग में फंसे यात्री बप्पी राजू ने बताया कि बीते दिन 2 बजे से कौड़ियाला के पास सड़क बंद होने के कारण वो यहां पर फंसे हुए हैं और सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें-बारिश ने दिखाया रौद्र रूप, टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियां हुई जलमग्न, मसूरी देहरादून मार्ग खुला

मार्ग खुलने तक सभी लोगों को श्रीनगर टिहरी चम्बा होते हुए ऋषिकेश तक भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तत्काल कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी और पुलिस को फंसे यात्रियों से संपर्क कर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी यात्री फंसे हैं, उनको परेशानी नहीं होने दी जाएगी. वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के बस चालक सुरेंद्र रावत का कहना है कि उच्चाधिकारियों से बात कर मार्ग पर फंसे यात्रियों को छोटी गाड़ियों से ऋषिकेश भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.