ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: पुलिस की सतर्कता से आगजनी की बड़ा घटना टली

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:29 PM IST

समय रहते अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी प्रभावी कदम नहीं उठाते तो विजयनगर इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था.

fire case in Agastyamuni
घटना स्थल की तस्वीर.

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र के विजयनगर में पुलिस-प्रशासन की सजगता और स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से आगजनी की एक बड़ी घटना होने से बच गई. विजयनगर बाजार में गजपाल रावत की दुकान है. जिसमें वे प्रेशर कुकर और गैस स्टोव इत्यादि की रिपेयरिंग आदि का कार्य करते हैं. जब वे एक गैस स्टोव को ठीक कर रहे थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. तभी थानाध्यक्ष की गाड़ी भी वहां पर अचानक से पहुंच गई और उन्होंने सूझ-बूझ दिखाते हुए बड़े हादसे होने से टाल दिया.

पढ़ें- कोटद्वारः जंगल की आग की भेंट चढ़ा इंटर कॉलेज, चार कमरे जलकर राख

दरअसल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि जयपाल सिंह नेगी मयफोर्स बाजार में लोगों को मास्क पहनने के लिये जन जागरूकता अभियान चला रहे थे. इसी दौरान विजय नगर में आगजनी की घटना भी हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए. स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.

इस दौरान स्कूली बच्चे, सड़क पर चलने वाले लोगों और गाड़ियों की भीड़ लगने लगी. सिलेंडर पर विस्फोट की संभावना को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को दूर किया किया. थाना अध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी ने बताया की दुकान में गैस चूल्हे की रिपेयरिंग का काम चल रहा था, जिससे अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते देखते आग बढ़ने लगी. उन्होंने स्थानीय व्यापारियों की सजगता तत्परता के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही इस प्रकार के व्यापारियों से काम में सावधानी बरतने और सुरक्षा उपकरणों को दुकान में रखने के लिए कहा. जिससे किसी भी बड़ी दुर्घटना की सम्भावनाओं को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.