ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग एसपी ने गौरीकुंड तक यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, भीड़ को काबू करने के लिए होंगे ये काम

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:36 PM IST

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में शुमार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब कम ही वक्त बचा है. ऐसे में अभी से ही चारधाम यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा भदाणे ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि गौरीकुंड के घोड़ा पड़ाव पर भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने के बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. साथ ही कहा कि अगर कोई यात्रा मार्ग पर शराब या नशे की अन्य सामग्री बेचता हुआ पाया जाएगा तो उसे किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.

Rudraprayag SP Visakha Bhadane
एसपी विशाखा भदाणे

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा 2023 की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुट गया है. इसके अलावा यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थाओं और तैयारियों की स्थिति देखी जा रही है. यात्रा तैयारियों में जुटे विभागों को 15 अप्रैल तक हर हाल में काम पूरा करने को कहा गया है. इसके साथ ही यात्रा के दौरान गौरीकुंड में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाने की तैयारी की जा रही है. जिससे तीर्थयात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ही आगे भेजा जा सके.

दरअसल, आज रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक पुलिस की सभी व्यवस्थाएं जांची. खासकर उन्होंने सोनप्रयाग और गौरीकुंड का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही सभी अधीनस्थ पुलिस प्रभारियों से यात्रा से जुड़ी जानकारी ली. गौरीकुंड पुलिस चौकी परिसर और बैरकों के सौंदर्यीकरण के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. हालांकि, सौंदर्यीकरण काम में मौसम भी बाधक बन रहा है.
ये भी पढ़ेंः 20 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट

गौरीकुंड चौकी का सौंदर्यीकरण होने के बाद पुलिस बल को ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य के निर्वहन करने के निर्देश भी दिए. एसपी भदाणे ने गौरीकुंड चौकी प्रभारी से कहा कि वे आवश्यक सामग्री पुलिस लाइन से हासिल कर लें. इस दौरान एसपी भदाणे ने पुलिस की ओर से चलाई जा रही सत्यापन की भी जानकारी ली. इसके बाद लोनिवि के अफसरों और पुलिस अधिकारियों के साथ घोड़ा पड़ाव तक निरीक्षण किया.

नशा और शराब तस्करी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः यात्रा काल में कुछ ऐसे भी लोग शामिल होते हैं, जो यात्रा की आड़ में गलत व्यवसाय जैसे नशे का कारोबार, शराब तस्करी, शराब का भंडारण आदि का काम करते हैं. ऐसे अवांछित तत्वों पर अभी से नजर रखने के निर्देश एसपी विशाखा भदाणे ने सभी थाना प्रभारियों को दिए. उन्होंने कहा कि नशा और शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान चलाएं. साथ ही प्रतिदिन की कार्रवाई का ब्योरा भी उपलब्ध कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.