ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण में रुद्रप्रयाग अव्वल, 85% आबादी को लगी पहली डोज

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 6:31 PM IST

कोरोना वैक्सीनेशन में रुद्रप्रयाग जिला पहले पायदान पर पहुंच चुका है. रुद्रप्रयाग जिले में कुल आबादी का 85 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयागः कोरोना वैक्सीनेशन में रुद्रप्रयाग जिला प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जिले में 44 साल से ऊपर और 18 से 44 आयु वर्ग के 85 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसके साथ ही 26 हजार लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं.

बता दें कि 336 ग्राम पंचायत व चार निकाय क्षेत्र वाले रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 2 लाख 58 हजार की आबादी वाले जिले में 18 साल से कम युवा व बच्चों को छोड़ 1.65 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. इसमें 59,317 लोग 45 वर्ष से अधिक और 1,05,683 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के हैं.

रुद्रप्रयाग जिले ने मारी बाजी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जिले में अभी तक चार निकाय सहित 250 जगहों पर टीकाकरण अभियान पूरा हो चुका है. इस दौरान 1 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जो जिले की कुल आबादी का 85 फीसदी है.

खास बात यह है कि टीकाकरण को लेकर जिले के दूरस्थ गौंडार, तोषी, चिलौंड, चौमासी, जाल मल्ला व तल्ला, ब्यूंखी, सारी, दैड़ा, उषाड़ा, मक्कू, नवासू, बरसूड़ी, धारकोट, बणगांव सहित 200 से अधिक गांवों में शत-प्रतिशत पहला टीकाकरण हो चुका है. साथ ही 26 हजार लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में बिना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के NO ENTRY, बैरंग लौटाए 5 हजार पर्यटक

गांवों में वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों के साथ ही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला व युवक मंगल दलों ने अहम भूमिका निभाई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिन्देश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में दोनों आयुवर्ग का अब एक साथ टीकाकरण किया जा रहा है.

वहीं, अगस्त्यमुनि ब्लॉक में दोनों आयु वर्ग में 75 हजार, जखोली में 36 हजार व ऊखीमठ ब्लॉक में 29 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है. हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि 31 जुलाई तक पहली डोज शत-प्रतिशत लगा दी जाए. इसके बाद दूसरी डोज के लिए जिले में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.