ETV Bharat / state

10 घंटे बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, लैंडस्लाइड के कारण हुआ था बंद

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 9:51 PM IST

रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार दोपहर को लैंडस्लाइड हो गया था. इस वजह से मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था. करीब 10 घंटे बाद हाईवे पर दोबारा सुचारू हुआ है.

Rudraprayag
Rudraprayag

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. पिछले कई दिनों से जहां सिरोबगड़ में राजमार्ग बंद हो गया था. वहीं, शनिवार को सम्राट होटल के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी मलबा गया है, जिसकी वजह से हाईवे 10 घंटे बाधित रहा. जिसकी वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में बीते कई दिनों से रोज रात को बारिश हो रही है. वहीं दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे पहाड़ियों चटक रही है और बड़ी मात्रा में मलबा हाईवे पर गिर रहा है. शनिवार को भी ऐसा ही हुआ. शुक्रवार को तेज बारिश हुई और शनिवार को दिन में तेज धूप निकल गई, जिससे ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से करीब 10 किमी दूर सम्राट होटल के पास पहाड़ी से भारी भरकम मात्रा में बोल्डर और मलबा आ गया था, जिसकी वजह से मार्ग करीब 10 घंटे बंद रहा.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड का वीडियो.

पढ़ें- ऑलवेदर रोड का काम देख रही हिलवेज कंपनी के खिलाफ थाने में तहरीर, VHP ने लगाए गंभीर आरोप

रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच कई डेंजर जोन: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर रोड चौकीकरण का काम चल रहा है, जिसके लिए पहाड़ों की कटिंग की जा रही है. पहाड़ों की कटिंग के कारण बरसात के दिनों रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच कई डेंजर जोन डेवलप हो गए हैं. सिरोबगड़ में लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं सबसे बड़ी समस्या ये है कि संबंधित विभाग की तरफ से लूज प्वॉइंटों का ट्रीटमेंट भी नहीं किया गया है, जो अब परेशानी खड़ी कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 16, 2022, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.