ETV Bharat / state

केदारनाथ में भारी बारिश से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित, हाईवे बंद होने से लोग परेशान

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 12:34 PM IST

बारिश से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. धाम में बिजली व्यवस्था बाधित होने से पत्थरों की कटिंग नहीं हो पा रही है.

Kedarnath Dham
केदारनाथ में भारी बारिश से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में बारिश का दौर जारी है. धाम में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण केदारनाथ में चल रहे दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जबकि, धाम में बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई है. इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले कई लिंक मोटरमार्ग भी बंद पड़ गए हैं.

लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जहां एक ओर बीते दिनों से धाम में बारिश होने से निर्माण कार्यों को करने में दिक्कतें आ रही हैं, वहीं, धाम में बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई है. धाम में बारिश होने पर सीमेंट वर्क का कार्य करना मुश्किल है, वहीं, बिजली न होने पर पत्थरों की कटिंग नहीं हो पा रही है.

केदारनाथ में भारी बारिश से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित.

पढ़ें-उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, देहरादून DM बने आर राजेश

केदारनाथ धाम में बिजली आपूर्ति पिछले एक माह से लड़खड़ा रही है, जिससे धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदूर खासे परेशान हैं. अगर, बिजली आ भी रही है तो दो से तीन घंटे ही आ रही है, जिससे कार्य नहीं हो पा रहा है. केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे सत्य साईं बिल्डर्स एंड कांट्रेक्टर के इंजीनियर आलोक दुबे एवं सुपरवाइजर विक्रम रावत ने कहा कि हफ्ते भर में बिजली की आंखमिचौली से काफी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में फ्री बिजली के वादों से असल मुद्दों को लगेगा झटका?

ऐसे में रात के समय बिजली आने पर कार्य किया जा रहा है. बिजली न होने और लगातार हो रही बारिश से पुनर्निर्माण कार्यों में देरी हो रही है. साथ ही क्रशर भी नहीं चल पा रहा है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच नरकोटा, खांकरा और सिरोबगड़ में लगातार बंद हो रहा है. जबकि, केदारनाथ हाईवे सौड़ी, अंधेरगड़ी, रामपुर सहित कई अन्य स्थानों पर बार बार बंद हो रहा है, जिस कारण हाईवे पर घंटों जाम लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.