ETV Bharat / state

क्रिकेट में कमाल कर रहे रुद्रप्रयाग के युवा, प्रतीक पंवार का अंडर-25 टीम के लिए चयन

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 3:33 PM IST

प्रदेश की अंडर 25 क्रिकेट टीम में रुद्रप्रयाग के प्रतीक का चयन हुआ है. जिससे जनपद में खुशी की लहर है. इसके अलावा जिले के कई युवा भी क्रिकेट के क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं.

prateek-panwar-of-rudraprayag-selected-in-uttarakhand-under-25-cricket-team
रुद्रप्रयाग के प्रतीक पंवार का अंडर 25 क्रिकेट टीम में चयन

रुद्रप्रयाग: जनपद के क्रिकेट खिलाड़ी प्रतीक पंवार का चयन प्रदेश की अण्डर 25 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. जिससे जनपद में खुशी की लहर है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों तथा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने प्रतीक के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. प्रतीक मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बैट्समैन हैं. वे स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वह इस सत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

प्रतीक मूल रूप से ग्राम धोंसी थान, थत्यूड़ जिला टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं. वे विगत 3 वर्षों से रूद्रप्रयाग जिले की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले वर्षों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, परन्तु प्रदेश की टीम में जगह नहीं बना पाये. इस वर्ष हुई प्रदेश स्तर पर जिला लीग प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा था, उसके बाद चयन के हर चरण में उन्होंने काफी रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. आखिर में उन्हें टीम में जगह मिल ही गई.

पढ़ें- पतंजलि चारे के नाम पर 57 हजार की साइबर ठगी, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार

वर्तमान में वह टेक्निकल एवं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट देहरादून से बीटेक कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि कम समय में जनपद के खिलाड़ियों ने प्रदेश में अपनी चमक बिखेरी है. वर्तमान में जनपद का एक खिलाड़ी अग्रिम तिवारी रणजी प्रतियोगिता में खेल रहा है. प्रतीक ने अंडर 25 में इस वर्ष जगह बनाई है, जबकि पूर्व में रणजी खेल चुका हर्षित बिष्ट इस बार चयन के अन्तिम चरण में घायल होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाया.

पढ़ें- मुख्यमंत्री हो या मंत्री मैं हर किसी पैमाने में फिट बैठता हूं- गणेश जोशी

वहीं, अंडर-19 में प्रियांशु पंवार अभ्यास कैंप में भाग ले चुके हैं और चयन की अन्तिम प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. समर्थ सेमवाल अण्डर 14 में प्रदेश की टीम से प्रतिभाग कर चुका है. यही नहीं जनपद की बालिकाओं ने भी प्रदेश स्तर पर अपनी चमक बिखेरी है. पल्लवी सेमवाल प्रदेश की अण्डर 19 टीम की सदस्य रही है. जिसने इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर अण्डर 19 का खिताब जीता है.

वहीं गुंजन भण्डारी प्रदेश की ओपन महिला टीम की सदस्य है. उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देश में जिला एसोसियेशन क्रिकेट की बेहतरी के लिए और भी अधिक प्रयास करेगा. जिससे आगामी सत्र में अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रदेश की टीम में जगह बना पायें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.