ETV Bharat / state

केदारनाथ: हेली सेवाओं में नाम पर ब्लैक टिकटिंग का खेल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:19 PM IST

हाल यह है कि तीर्थयात्रियों को टिकटों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोग ब्लैक टिकटिंग करने में लगे हैं. ये लोग फर्जी वेबसाइट के जरिये तीर्थयात्रियों को बेवकूफ बनाने में लगे हुए हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से जांच शुरू करने के बाद अब तक पांच लोग गिरफ्त में आ चुके हैं, जिसमें एक मामले में एसटीएफ भी कार्रवाई कर रही है.

police registered case against 5 accused
हेली सेवाओं में चल रहा ब्लैक टिकटिंग का खेल

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में हेली सेवाओं की ब्लैक टिकटिंग की जा रही है, जबकि हेली सेवा कंपनी अपनी मनमानी करने से भी बाज नहीं आ रही है. तीर्थयात्रियों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार करना हेली सेवा कंपनियों के लिए आम बात हो गई है. हेली सेवा कंपनियों की मनमानी से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं, जिस डेट की उन्हें टिकट दी जा रही है, उस डेट पर उन्हें भेजने के बजाय दो से तीन दिन तक इंतजार करवाया जा रहा है और कुछ बोलने पर सीधे टिकट कैंसिल करवाने को कहा जा रहा है.

बता दें कि एक तरफ केदारनाथ हेली सेवा में टिकटों के लिए तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ब्लैक टिकटिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, शेरसी, जाखधार और फाटा से नौ एविएशन कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जा रही हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से हेलीसेवा की बुकिंग हो रही है. हाल यह है कि तीर्थयात्रियों को टिकटों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोग ब्लैक टिकटिंग करने में लगे हैं. ये लोग फर्जी वेबसाइट के जरिए तीर्थयात्रियों को बेवकूफ बनाने में लगे हुए हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से जांच शुरू करने के बाद अब तक पांच लोग गिरफ्त में आ चुके हैं.

हेली सेवाओं में चल रहा ब्लैक टिकटिंग का खेल.

पढ़ें- CM धामी 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी' अभियान में हुए शामिल, झाड़ू लगाकर दिलवाई स्वच्छता की शपथ

केदारनाथ धाम के लिए गौरीकुंड से तकरीबन 18 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है, जिस कारण यात्री हेली सेवा के जरिए यात्रा का आसान बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें टिकट के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं को कुछ लोगों द्वारा फर्जी हेली सर्विस संबंधी वेबसाइट बनाकर चूना लगा रहे हैं तो कुछ झूठा आश्वासन देकर पैसे ले रहे हैं और टिकट भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर हेली सेवा कंपनी की मनमानी से भी तीर्थयात्री काफी परेशान हैं. जिस डेट की तीर्थयात्रियों को टिकट दी जा रही है, उन्हें उस डेट पर नहीं भेजा जा रहा है. यात्रियों को टिकट की डेट से दो से तीन दिन तक इंतजार करवाया जा रहा है और सही ढंग से व्यवहार भी नहीं किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा की हेली टिकट की ब्लैक टिकटिंग की शिकायतें मिल रही हैं. साथ ही कुछ लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर यात्रियों को चूना लगाने में लगे हुए हैं. ऐसे मामलों में अब तक पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जिनमें दो लोगों की धरपकड़ की चुकी है, जबकि एक मामला एसटीएफ के पास है. इसके अलावा दो लोगों की धरपकड़ की जा रही है.

उन्होंने कहा कि चारधाम में हेली सेवाओं के संचालन को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम को अधिकृत किया गया है, जिसकी वेबसाइट से कोई भी टिकट बुकिंग कर सकता है. उन्होंने कहा कि हेली सेवा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे तीर्थयात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार अपनाएं. उन्हें सही जानकारी दें और जिस डेट की टिकट बनी है, उसी डेट पर उन्हें केदारनाथ भेजा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.