ETV Bharat / state

बाबा केदार की धरती पर घोड़े-खच्चर वाले कर रहे ठगी, मुकदमे दर्ज करने तक सिमटा पुलिस का काम

author img

By

Published : May 20, 2019, 7:19 PM IST

Updated : May 20, 2019, 9:21 PM IST

केदारयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से हर दिन यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन तीर्थयात्रियों को यहां आकर सोनप्रयाग और गौरीकुंड में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

केदारनाथ में मनमानी कर रहे घोड़ा संचालक

रुद्रप्रयाग: बाबा केदार का दर श्रद्धालुओं के लिए हमेशा से ही आस्था का केंद्र रहा है. लेकिन इस पावन भूमि पर बाबा के श्रद्धालुओं के साथ हो रही लूट-खसोट शर्मसार करती है. जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन ऐसा काम करने वालों के खिलाफ 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर रही है.

घोड़े-खच्चर संचालकों पर सख्त हुई पुलिस

केदारयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से हर दिन यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन तीर्थयात्रियों को यहां आकर सोनप्रयाग और गौरीकुंड में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन पड़ावों से तीर्थयात्रियों को बाबा के दर जाने के लिए खोड़े-खच्चर नहीं मिल रहे हैं. जो कुछ मिल भी रहे हैं तो वे मनमाने तरीके से दाम वसूल रहे हैं.

केदारनाथ यात्रा पर आये एक यात्री राजेंद्र नासिक (महाराष्ट्र) ने बताया कि वे गौरीकुंड में घोड़े-खच्चरों को लेकर परेशान घूम रहा था. जिसके बाद एक घोड़ा-खच्चर संचालक ने उससे घोड़ा बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये लिया. लेकिन वह पैसे लेकर गायब हो गया. काफी ढूंढ़ने पर जब वह नहीं मिला तो उसने चौकी इंचार्ज गौरीकुंड राजवीर सिंह राणा के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई. यात्री राजेंद्र ने बताया कि घोड़ा संचालक ने रुपयों की कोई रसीद भी नहीं दी. शिकायत पत्र के आधार पर घोड़ा-खच्चर संचालक के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से ओवररेटिंग की शिकायत आ रही है. जिसके लिए पुलिस टीम बनाई गई है. यात्री बनकर पुलिस की टीम जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जब यात्री पुलिस प्रशासन को लिखित जानकारी देंगे, तभी कार्यवाई की जा सकती है. बता दें कि गौरीकुंड से आने-जाने का किराया 2700 और एक तरफा का 1500 रुपये निर्धारित किया गया है.

खबर विशेष -
केदार यात्रा में घोड़े-खच्चर संचालकों ने मचाई लूट
निर्धारित किराये से अधिक वसूला जा रहा किराया
गौरीकंुड से केदारनाथ आने-जाने का 2700 व एकतरफा का किराया पन्द्रह है निर्धारित
घोड़े-खच्चर संचालक ने लिये यात्री से ग्यारह हजार रूपये
पुलिस ने ओवररेटिंग पर घोड़ा संचालक के खिलाफ 420 का मुकदमा किया दर्ज
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - ओवररेटिंग का मामला
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/20 मई 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों से घोड़ा-खच्चर संचालक मनमाने दाम वसूलकर बेवकूफ बना रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। ऐसे संचालकों की धरपकड़ कर इनके खिलाफ 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा रहा है।
दरअसल, केदारयात्रा में हजारों की संख्या में देश-विदेश से हर दिन तीर्थयात्री पहुंच रहे है। तीर्थयात्री यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग और गौरीकुंड में बेहद ही परेशान हो रहे हैं। उन्हें समय से घोड़ा-खच्चर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण उनसे मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा पर आये यात्री पंवार राजेंद्र केरू पुत्र केरू लक्ष्मण पंवार निवासी चिन्नर जिला नासिक (महाराष्ट्र) गौरीकुंड में घोड़े-खच्चर को लेकर परेशान घूम रहा था। जब उसे घोड़ा-खच्चर संचालक नहीं मिला तो उसने चैकी इंचार्ज गौरीकुंड रजबर सिंह राणा के पास जाकर बताया कि एक घोड़ा-खच्चर संचालक ने उनसे घोड़ा बुकिंग के ग्यारह हजार रूपये ले लिए हैं और पैंसा लेने के बाद वह गायब हो गया है। पैंसे लेने की कोई रसीद यात्री को नहीं दी गई है। इस पर चैकी इंचार्ज ने यात्री को घोड़े खच्चरों का सही रेट बताया। यात्री ने चैकी इंचार्ज को शिकायत पत्र दिया, जिसके आधार पर घोड़ा-खच्चर संचालक के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचक एसआई विजेंद्र सिंह कुमाई ने अभियुक्त की ढूंढखोज की तो वह घोड़ा पड़ाव पर मिला और कार्यवाही शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से ओवररेटिंग की शिकायत आ रही है। इसके लिए पुलिस की टीम बनाई गई है। यात्री बनकर पुलिस की टीम जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। जब यात्री पुलिस प्रशासन को लिखित जानकारी देंगे, तभी कार्यवाही की जा सकती है। देश-विदेश से आ रहे तीर्थयात्रियों को ऐसे घोड़े-खच्चर संचालकों के खिलाफ लिखित में शिकायत देनी चाहिए, जिससे पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि एक यात्री ने घोड़ा-खच्चर संचालक हिमांशु कुमार पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम शहादतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के खिलाफ शिकायत पत्र दिया और पुलिस की ओर से लिखित में शिकायत मिलने पर घोड़ा खच्चर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से आने-जाने का 2700 और एकतरफा का पन्द्रह सौ रूपये किराया निर्धारित किया गया है।
बाइट - अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक


Last Updated : May 20, 2019, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.